×

UPPSC PCS प्री परीक्षा परिणाम घोषित, यहां से चेक करें सकते हैं परिणाम

UPPSC PCS Prelims Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। यूपी पीसीएस प्री परीक्षा के परिणाम अब घोषित कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपनी रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Newstrack          -         Network
Published on: 28 Feb 2025 7:34 PM IST (Updated on: 28 Feb 2025 7:46 PM IST)
UPPSC
X

UPPSC exam (फोटो: सोशल मीडिया )

UPPSC PCS Prelims Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। यूपी पीसीएस प्री परीक्षा के परिणाम अब घोषित कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में कुल 15,066 अभ्यर्थी सफल हुए हैं और ये उम्मीदवार अब मेंस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। यह परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी।

जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपनी रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। पास होने वाले उम्मीदवारों को अब मेंस परीक्षा के लिए योग्य माना जाएगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग जल्द ही मेंस परीक्षा का शेड्यूल भी जारी करेगा।

मेंस परीक्षा में बैठने के योग्य होंगे 15,066 स्टूडेंट्स

यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा में 15,066 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिन्हें अब मेंस परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा। गौरतलब है कि आयोग ने परीक्षा के आयोजन के करीब दो महीने बाद रिजल्ट जारी किया है। इस परीक्षा में कुल 5,76,154 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 2,41,212 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे। पीसीएस 2024 परीक्षा के माध्यम से कुल 220 पदों पर भर्ती की जाएगी।

रिजल्ट कैसे चेक करें:

1. सबसे पहले उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।

2. होमपेज पर रिजल्ट का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

3. फिर रिजल्ट की पीडीएफ फाइल पर क्लिक करके उसे ओपन करें।

4. उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट सर्च कर सकते हैं।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story