×

UPPSC ने हजारों वैकेंसी निकली, 10 जून तक करें आवेदन

By
Published on: 28 May 2016 8:26 PM IST
UPPSC ने हजारों वैकेंसी निकली, 10 जून तक करें आवेदन
X

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने हजारों वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 10 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

कुल पदों की संख्या : 3316

पदों के नाम :

प्रिंसिपल

फाइलेरिया कंट्रोल ऑफिसर

प्रोफेसर

एलोपैथिक मेडिकल ऑफिसर ग्रेड-1

एलिजिबिलिटी: संबंधित स्ट्रीम में डिग्री

आवेदन फीस : 80 रुपये

सेलेक्शन प्रक्रिया: कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक https://uppsc.up.nic.in/Notifications.aspx पर क्लिक करें।

indian-oil-newztrack

IOCL में निकली वैकेंसी, 14 मार्च तक करें अप्लाई

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) में वै‍केंसी निकली है। उम्मीादवार 14 जून 2016 तक आवेदन कर सकते हैं।

एज लिमिट : 18 से 26 साल

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर https://www.iocl.com/download/NotificationforRecruitmentofNonExecutivesatHaldiaRefineryAdvt2016.pdf क्लिक करें।

पद का नाम : जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट

पदों की संख्या: 35

पे स्केल : 11900-32000 रुपये

एलिजिबिलिटी : मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना जरूरी है।



Next Story