×

UP की इस यूनिवर्सिटी में शुरू होगा योग और एनीमेशन कोर्स, अगले सेशन से शुरू होगी पढ़ाई

priyankajoshi
Published on: 21 April 2017 12:33 PM GMT
UP की इस यूनिवर्सिटी में शुरू होगा योग और एनीमेशन कोर्स, अगले सेशन से शुरू होगी पढ़ाई
X

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (UPRTOU) में अगले सेशन से योग और एनीममेशन के कोर्स शुरू होंगे। यूनिवर्सिटी में जल्द ही ऑडियो विजुअल लैब की स्थापना भी की जाएगी।

इसकी जानकारी यूनिवसिटी के कुलपति प्रो. एमपी दूबे ने दी। इन कोर्सेज के आने के बाद विवि में पाठ्यक्रमों की संख्या 80 से बढ़कर 94 पहुंच जाएगी।

जल्द शुरू होगी पढ़ाई

-प्रो. एमपी दूबे का कहना है कि अगले सेशन से यूनिवसिटी में योग, एनीमेशन के कंप्यूटर एप्लीकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) डिप्लोमा कोर्सेज शुरू होंगे।

-कॉमनवेल्थ एजुकेशन मीडिया सेंटर फॉर एशिया (CEMCA) के सहयोग से यूनिवसिटी डिप्लोमा इन वेब टेक्नोलॉजी, सर्टिफिकेट इन लिनेक्स एडमिनिस्ट्रेशन, वेबसाइट डिजाइनिंग, स्मार्ट सिटी मैनेजमेंट जैसे कोर्सेज का स्टडी मैटेरियल तैयार कर रहा है।

-स्टडी मैटेरियल तैयार होते ही यूनिवर्सिटी इन कोर्सेज की पढ़ाई शुरू कर देगा।

उन्होंने कहा कि लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र का भवन बनवाने के लिए आवास विकास से जमीन की बात हो चुकी है।

जल्द ही शुरू होगा निर्माण कार्य

-शहीद पथ के पास स्थित 1000 वर्ग जमीन की रजिस्ट्री जल्द ही हो जाएगी।

-इसके बाद जल्द से जल्द इसका भवन निर्मण कार्य शुरू किया जाएगा।

-बाकी क्षेत्रीय केंद्रों के लिए भवन निर्माण का काम जल्द ही शुरू होगा।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story