×

UPSC सिविल सर्विस एग्जाम 2018: बस कल तक का चांस, जल्दी करें अप्लाई

priyankajoshi
Published on: 5 March 2018 1:07 PM GMT
UPSC सिविल सर्विस एग्जाम 2018: बस कल तक का चांस, जल्दी करें अप्लाई
X

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विस (प्रारंभिक) परीक्षा 2018 का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का सेलेक्शन किया जाएगा।

यूपीएससी ने इन पदों पर कुल 782 रिक्तियां निकाली हैं, जिनमें से 32 रिक्तियां शारीरिक रूप से दिव्यांगों के लिए आरक्षित हैं। इचिछुक कैंडिडेट्स सिविल सर्विस (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

कुल पद: 782

योग्यता

-मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से किसी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की हो।

-जो कैंडिडेट्स ग्रेजुएशन की अंतिम वर्ष की परीक्षा में आवेदन कर रहे हैं, वे भी अप्लाई कर सकते हैं।

एज लिमिट: 01 अगस्त 2018 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 32 साल।

चयन प्रक्रिया

-प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।

-पहले कैंडिडेट्स को प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए सेलेक्ट किया जाएगा।

-फिर मुख्य परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

प्रारंभिक परीक्षा का स्वरूप

-परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। इस परीक्षा दो प्रश्न पत्र शामिल होंगे।

-पहला प्रश्न पत्र में सामान्य अध्ययन, राजनीति विज्ञान, विज्ञान, इतिहास, भूगोल और सामयिक घटनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

-यह पेपर कुल 200 अंकों का होगा। प्रश्नपत्र हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

-दूसरा प्रश्न पत्र में जनरल मेंटल एबिलिटी, रीजनिंग, कम्यूनिकेशन स्किल और डिसिजन मेकिंग से संबंधति सवाल होंगे।

-यह पेपर भी कुल 200 अंकों का होगा। प्रश्नपत्र 2 घंटे में हल करना होगा।

-प्रत्येक गलत जवाब पर 1/3 अंक काट लिया जाएगा।

आवेदन फीस

-आवेदन शुल्क 100 रुपए। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड या एसबीआई नेटबैंकिंग या एसबीआई की किसी भी शाखा के जरिए कर सकते हैं।

-एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला आवेदकों के लिए शुल्क देय नहीं है।

नोटिफिकेशन यहां देखें

-कैंडिडेट्स वेबसाइट www.upsc.gov.in पर लॉगिन करें। यहां होमपेज पर दाईं तरफ आपको ‘वॉट्स न्यू’ सेक्शन नजर आएगा। इसमें ‘व्यू ऑल’ लिंक पर क्लिक करें।

- इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां Exam Notification: Civil Services (Preliminary) Examination, 2018 लिंक दिया गया है। इस पर क्लिक करें।

-अब यहां ‘डॉक्यूमेंट्स’ शीर्षक के तहत मौजूद लिंक पर क्लिक करें।

- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।

आवेदन प्रक्रिया

-उम्मीदवार सबसे पहले वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाएं। यहां मौजूद ‘संघ लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन’ लिंक पर क्लिक करें।

-इसके बाद नए वेबपेज पर आपको ‘सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2018’ शीर्षक के सामने दो रजिस्ट्रेशन लिंक नजर आएंगे। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दो भागों में पूरी करनी होगी।

-सबसे पहले ‘भाग- 1 पंजीकरण’ के नीचे दिए Click Here for PART I पर क्लिक करें। फिर उपलब्ध वेबपेज पर दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़ें और अंत में मौजूद ‘यस’ बटन पर क्लिक करें।

-इसके बाद मांगी गई जानकारियां दर्ज करें। फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अवश्य लिखें। फिर कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर दें।

-फिर भाग-2 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। इसमें शुल्क का भुगतान, परीक्षा केंद्र का चयन, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना और घोषणा सहमति करना शामिल है।

-सभी प्रक्रियाएं सिलेसिलेवार पूरी करें। फोटो (3 से 40 केबी) और सिग्नेचर (1 से 40 केबी) स्कैन करके अपलोड करें। दोनों फाइल जेपीजी फॉर्मेट में होनी चाहिए।

-पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को अंत में जांच लें। यदि कोई सुधार करना है तो ‘एडिट’ बटन पर क्लिक करके कर सकते हैं।

-अंत में ‘आई एग्री’ बटन पर क्लिक करें। इस तरह आवेदक को रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य जानकारियां प्राप्त होंगी। इसे नोट कर लें। इसके बाद अंत में आवेदन का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

अहम तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 06 मार्च 2018 ( शाम 06:00 बजे तक)

प्रारंभिक परीक्षा की तारीख: 03 जून 2018

मुख्य परीक्षा का आयोजन होगा: सितंबर 2018 में।

अधिक जानकारी यहां आएं

फोन: 011-23385271/ 011-23381125

वेबसाइट: www.upsc.gov.in या www.upsconline.nic.in

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story