×

UPSC Civil Services Prelims 2017 Result : परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

 संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 18 जून को आयोजित क गई थी। कैंडिडेट्स यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणााम चेक कर सकते है।

priyankajoshi
Published on: 28 July 2017 8:45 AM GMT
UPSC Civil Services Prelims 2017 Result : परिणाम जारी, ऐसे करें चेक
X

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 18 जून को आयोजित क गई थी। कैंडिडेट्स यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना परिणााम चेक कर सकते है।

17 अगस्त से आवेदन

-यूपीएससी की ओर से बताया गया है कि प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी कैंडिडेट्स सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2017 का एप्लिकेशन ऑनलाइन भर सकते हैं।

-आवेदन फॉर्म यूपीएससी की वेबसाइट पर 17 अगस्त से 31 अगस्त, 2017 की शाम तक उपलब्ध रहेगा।

-28 अक्टूबर को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा, 2017 का आयोजन होगा।

-IAS, IFS और IPS के अधिकारियों की नियुक्ति के लिए हर साल 3 चरण में यूपीएससी की परीक्षा का आयोजन करता है।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में पढ़ें...

पिछले साल नंदिनी ने किया था टॉप

-गौरतलब है कि यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2016 में कर्नाटक की नंदिनी केआर ने यूपीएससी में टॉप किया था। -जबकि अनमोल शेर सिंह बेदी और जी. रोनांकी ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया था।

-पिछले साल ये परीक्षा 3 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच दो सेशन में आयोजित की गई थी।

-फाइनल रिजल्ट में कुल 1,099 छात्रों का चयन किया गया, जिनमें 500 जनरल कैंडिडेट्स से हैं।

-जबकि ओबीसी कैटेगरी के 347, एससी कैटेगरी के 163 और एसटी कैटेगरी के 89 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story