×

UPSC CSE MAINS EXAM: CSE मुख्य परीक्षा 2024 का टाइम टेबल जारी, 20 सितम्बर से 5 दिन में होंगी 9 परीक्षाएं

यूपीएससी CSE मुख्य परीक्षा के कार्यक्रम 2024 के विस्तृत सूचना में परीक्षा की तिथि,विशेष पेपर के लिए दिन,परीक्षा का सत्र या प्रश्नपत्र का स्थान परिवर्तन,प्रत्येक पारी/सत्र के लिए स्वीकृत समय परीक्षा विषय का नाम शामिल है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 9 Aug 2024 6:32 PM IST (Updated on: 9 Aug 2024 6:38 PM IST)
UPSC CSE MAINS EXAM: CSE मुख्य परीक्षा 2024 का टाइम टेबल जारी, 20 सितम्बर से 5 दिन में होंगी 9 परीक्षाएं
X

UPSC CSE EXAM DATE: UPSC संघ लोक सेवा आयोग ने 20 सितम्बर को आयोजित होने वाली सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम upsc.gov.in' पर प्रकाशित कर दिया है I जो अभ्यर्थी प्री एग्जाम में सफल होकर मुख्य परीक्षा देने जा रहे हैं वे आयोग की अधिकृत वेबसाइट से कार्यक्रम देख सकते हैंI परीक्षा 20 से 29 सितम्बर तक की समयावधि में चलेगी, जिसमें नौ पेपर शामिल होंगे। इस परीक्षा के माध्यम से आयोग का लक्ष्य 1,056 रिक्तियों को भरा जाना है.I

ये है UPSC CSE मुख्य परीक्षा की तिथियां

यूपीएससी सीएसई मुख्य 2024 परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर, 2024 के क्रमनुसार आयोजित होगीI दो पाली में होने वाली परीक्षा सुबह 9 . 30 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी ।

पेपर A और पेपर B के अनुसार होगी विषयवार परीक्षाएं

हर दिन दो अलग अलग शिफ्ट में आयोजित होंगी I इसमें पेपर ए और पेपर बी के लिए विषयवार परीक्षा पैटर्न है I यूपीएससी मेन्स 2024 परीक्षा की शुरुवात 20 सितंबर निबंध पेपर से होगी,उसके बाद अगले दिनों में सामान्य अध्ययन और वैकल्पिक विषय के पेपर होंगे। विस्तृत समय सारिणी में प्रत्येक पेपर के लिए विशिष्ट तिथियां और समय शामिल हैं, विस्तार से कब कौन सी परीक्षा होगी इसकी जानकारी विषयवार अधिसूचना में दी है कैंडिडेट वहां से जाकर चेक कर सकते हैं

प्री परीक्षा में इतने कैंडिडेट हुए सफल

इस वर्ष यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा 16 जून को हुई थी I प्री के रिजल्ट्स 1 जुलाई को घोषित किये गए थे , जिसमें 14,627 कैंडिडेट्स ने सफलता हासिल की थी . प्री में पास हुए अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा की तैयारी में लगे हैंI

परीक्षा पद्धति

यूपीएससी मुख्य परीक्षा ऑफलाइन पैटर्न यानि पेन और पेपर आधारित है जिसमें वर्णनात्मक प्रकार के प्रश्नपत्र होते हैं। इस परीक्षा में कैंडिडेट्स की निबंध आधारित विषय पूछे जाते हैं इससे अभ्यर्थी के विचारों को व्यक्त करने की स्किल्स का परीक्षण किया जाता है। मुख्य परीक्षा को पास करने के बाद इंटरव्यू होता है I साक्षात्कार में योग्यता साबित होने के बाद कैंडिडेट को मेरिट सूची की प्रतीक्षा करनी होगी



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story