×

UPSC CSE 2021 Result : यूपीएससी ने जारी किया प्रीलिम्स रिजल्ट, क्या आपने किया IFS (Main) 2021 के लिए क्वालीफाई?

UPSC CSE result 2021 : संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विस प्री-एग्जाम का आयोजन 10 अक्टूबर को किया था। इस प्रारंभिक परीक्षा में दो ऑब्जेक्टिव पेपर थे, जिसके अधिकतम नंबर 400 थे।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 30 Oct 2021 3:46 PM IST
ifs result
X

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (मेन) परीक्षा 2021 (फोटो- कांसेप्ट) 

UPSC CSE result 2021 : संघ लोक सेवा आयोग यानी Union Public Service Commission (UPSC) ने सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। अगर, आप भी परीक्षा में शामिल हुए थे, तो अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। प्री एग्जाम क्लियर करने वाले छात्रों को अब मेन एग्जाम (मुख्य परीक्षा) में बैठने का मौका मिलेगा। बता दें, कि इस रिजल्ट में उन सफल उम्मीदवारों की भी सूची जारी की गई है, जो इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (मेन) परीक्षा 2021 के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।

गौरतलब है, कि संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विस प्री-एग्जाम का आयोजन 10 अक्टूबर को किया था। इस प्रारंभिक परीक्षा में दो ऑब्जेक्टिव पेपर थे, जिसके अधिकतम नंबर 400 थे। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी अब IFoS मुख्य परीक्षा में एडमिशन के पात्र होंगे।

UPSC के अनुसार, सफल अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी अभी प्रोविजनल है। इन्हें अब IFoS (main), 2021 के लिए विस्तृत आवेदन फॉर्म-1 (DAF-1) भरना होगा। इस फॉर्म के भरने और जमा करने की तारीखों का ऐलान भी जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर किया जाएगा। इसलिए उम्मीदवारों से अपेक्षा है कि आप विशेष जानकारी के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

सूरज बेन के.आर ने किया रहे टॉपर

UPSC की सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट के अनुसार, कुल 89 उम्मीदवारों ने IFoS (main), 2021 के लिए क्वालीफाई किया है। इस उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में सूरज बेन के.आर ने टॉप (Suraj Ben KR ifs topper) किया है। इस संबंध में यूपीएससी का कहना है, कि क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों की मार्कशीट रिजल्ट जारी होने के 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।

फोटो- सोशल मीडिया

ऐसे देखें UPSC सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट:

-रिजल्ट देखने सबसे पहले अभ्यर्थी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

-इसके बाद Indian Forest Services Examination through civil services (PREL) Examination, 2021 पर क्लिक करें।

-इसके बाद सफल अभ्यर्थियों की लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में आपके स्क्रीन पर सामने आएगी।

-फिर, इसके बाद आपको ctrl+F टाइप करना होगा, जिससे सर्च टैब खुलते ही उसमें अपना रोल नंबर डालकर एंटर क्लिक करना होगा।

-अगर आपका नाम सूची में होगा तो आपको दिख जाएगा।

UPSC CSE result 2021 , Indian Forest Services Examination, indian forest service examination 2021, upsc prelims result 2021, upsc prelims result 2021, upsc prelims result 2021 name list, upsc prelims result 2021 marksheet, sarkari naukari, sarkari result, latest jobs news



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story