TRENDING TAGS :
UPSC Civil Services Result 2023: सिविल सेवा का अंतिम परिणाम जारी, लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव बने टॉपर, PM मोदी ने दी बधाई
UPSC Civil Services Result 2023 OUT: 16 अप्रैल 2024 को रिजल्ट घोषित कर दिया गया। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in, upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
UPSC Civil Services Result 2023 OUT: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी मेन्स 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह रिजल्ट 2 जनवरी 2024 से 9 अप्रैल 2024 तक चली इंटरव्यू की प्रक्रिया के बाद फाइनल हुआ है। इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। आयोग के द्वारा 16 अप्रैल 2024 को 1 बजे के करीब यह रिजल्ट घोषित कर दिया गया। जिन भी कैंडिडेट्स ने मेन्स परीक्षा दी थी और उसके बाद इंटरव्यू दिया था वह सभी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in, upsc.gov.in पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं, सफल उम्मीदवारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी है।
उनके प्रयास देश के भविष्य को देंगे आकार
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट पर लिखा कि मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा, 2023 को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है। उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और समर्पण रंग लाया है, जिससे सार्वजनिक सेवा में एक आशाजनक करियर की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि उनके प्रयास आने वाले समय में हमारे देश के भविष्य को आकार देंगे। उन्हें मेरी शुभकामना
ये हैं टॉप 5 टॉपर्स
यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 के परिणाम में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। उन्हें ऑल इंडिया पहला स्थान हासिल हुआ है। यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 में कुल 1016 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट हुए थे। इसमें आदित्य श्रीवास्तव टॉपर बने हैं। दूसरा स्थान अनिमेश प्रधान को जबकि तीसरे नंबर पर अनन्या रेड्डी हैं। चैथे स्थान पर पीके सिद्धार्थ रामकुमार हैं जबकि पांचवें स्थान पर रुहानी हैं।
पिछले साल फरवरी में जारी हुआ था नोटिफिकेशन
बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का नोटिफिकेशन पिछले साल 1 फरवरी को जारी किया गया था और 21 फरवरी तक आवेदन प्रक्रिया चली थी। इसके बाद 28 मई को प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन हुआ और 12 जून को इसका रिजल्ट जारी हुआ। प्रीलिस्म पास करने वाले स्टूडेंट्स ने मेन्स दिया जो कि 15 से 24 सितंबर तक आयोजित किया गया था और परिणाम 8 दिसंबर 2023 को आए थे। इसके बाद वहां पास हुए स्टूडेंट्स इंटरव्यू प्रक्रिया का हिस्सा बने जो कि 2 जनवरी 2024 से 9 अप्रैल 2024 तक चली।