×

UPSC करेगी 980 अधिकारियों की नियुक्ति, इस साल भर्ती करने का आंकड़ा होगा कम

सरकार लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) जैसे प्रतिष्ठित विभागों में 980 अधिकारियों की नियुक्ति करेगी। पिछले पांच सालों में भर्ती करने का यह आंकड़ा सबसे कम हैं।

priyankajoshi
Published on: 26 Feb 2017 12:34 PM GMT
UPSC करेगी 980 अधिकारियों की नियुक्ति, इस साल भर्ती करने का आंकड़ा होगा कम
X

नई दिल्ली: सरकार लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) जैसे प्रतिष्ठित विभागों में 980 अधिकारियों की नियुक्ति करेगी। पिछले पांच सालों में भर्ती करने का यह आंकड़ा सबसे कम हैं।

नोटिफिकएशन के मुताबिक साल 2017 में यूपीएससी की परीक्षा से भरें जाने वाले पदों की संख्या 980 के करीब होगी। जिसमें से 27 पद दिव्यांग कैटेगरी के लिए आरक्षित हैं। पिछले 5 सालों में यह अब तक का सबसे कम आंकड़ा है।

प्रीलिमिनरी परीक्षा आवेदन की लास्ट डेट

-हजारों की संख्या में कैंडिडेट्स यूपीएससी की परीक्षा देते हैं।

-उम्मीदवार तीन चरण को पार करने के बाद महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचते हैं।

-साल 2017 लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा अगस्त की बजाए अब 18 जून को आयोजित की जाएगी।

-तीन साल के अंतराल के बाद यूपीएससी जून में परीक्षाएं आयोजित कर रहा है।

-एक वरिष्ठ यूपीएससी अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2016, 2015 और 2014 के लिए प्रीलिमिनेरी परीक्षा अगस्त में हुई थी।

-प्रीलिमिनेरी परीक्षा के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि 17 मार्च है।

-यूपीेससी की नोटिफिकेशन में साल 2012 में विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में कुल 1,091 खाली पद विज्ञापित की गई थीं।

-साल 2016 और 2015 की परीक्षाओं में क्रमश: 1,079 और 1,164 पदों पर भर्तियां की गईं।

-पिछले साल हुए परीक्षा के रिजल्ट अभी घोषित नहीं हुए हैं।

-इसके अलावा साल 2014 में 1,364 और 2013 में 1,228 खाली पद थे।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story