×

UPSC ने निकाली 49 पदों पर वैकेंसी, 28 अप्रैल तक करें आवेदन

Admin
Published on: 25 April 2016 8:58 PM IST
UPSC ने निकाली 49 पदों पर वैकेंसी, 28 अप्रैल तक करें आवेदन
X

नई दिल्ली : यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) ने साइंटिस्ट, लेक्चरर, डिप्युटी लेजिस्लेटिव, ट्रेनिंग ऑफिसर के 49 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। आवेदन करने की लास्ट डेट 28 अप्रैल 2016 है।

वैकेंसी पोजीशन : साइंटिस्ट एसबी (नॉन डिस्ट्रक्टिव) : 1 पद

एलिजिबिलिटी : फिजिक्स (योर/अप्लाईड) में मास्टर डिग्री या मैकैनिकल, मेटलर्जिकल, इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग + 3 साल का एक्सपीरियंस।

पे स्केल : 15600-39100 + ग्रेड पे 5400 रुपए

एज लिमिट : 35 साल तक

साइंटिस्ट एसबी (मैकेनिकल) : 1 पद

एलिजिबिलिटी : फिजिक्स (प्योर/अप्लाईड) में मास्टर डिग्री या मैकेनिकल, मेटलर्जिकल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग + 3 साल का एक्सपीरियंस।

पे स्केल : 15600-39100 + ग्रेज पे 5400 रुपए

एज लिमिट : 35 साल तक

डिप्युटी लेजस्लेटिव काउंसिल ग्रेड 3 : 3 पद

एलिजिबिलिटी : लॉ में बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री + 10 साल का एक्सपीरियंस बैचलर डिग्री और 8 साल का एक्सपीरियंस।

पे स्केल : 15600-39100 + ग्रेड पे 7600 रुपए

एज लिमिट : 50 साल तक

ट्रेनिंग ऑफिसर : 10 पद

एलिजिबिलिटी : मैकेनिकल, प्रॉडक्शन, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में डिग्री + 2 साल का एक्सपीरियंस या मैकेनिकल, प्रॉडक्शन, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन में डिप्लोमा + 5 साल का एक्सपीरियंस।

पे स्केल : 9300-34800+ ग्रेड पे 4600 रुपए

एज लिमिट : 30 साल तक

लेक्चरर इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग : 6 पद

एलिजिबिलिटी : कंम्यूटर इंजीनियरिंग में बेचलर डिग्री।

पे स्केल : 15600-39100 + ग्रेड पे 5400 रुपए

एज लिमिट : 35 साल तक

लेक्चरर इंफमेशन टेक्नॉलजी : 6 पद

एलिजिबिलिटी : इंफमेशन टेक्नॉलजी में बैचलर डिग्री।

पे स्केल : 15600-39100 + ग्रेड पे 5400 रुपए

एज लिमिट : 35 साल तक

लेक्चरर सिविल इंजीनियर पद : 5 पद

एलिजिबिलिटी : सिविल इंजीनियर/ टेक्नॉलजी में बैचलर डिग्री।

पे स्केल : 15600-39100 + ग्रेड पे 5400 रुपए

एज लिमिट : 35 साल

लेक्चरर केमिकल इंजीनियरिंग : 6 पद

एलिजिबिलिटी : केमिकल इंजीनियरिंग/टेक्नॉलजी में बैचलर डिग्री।

पे स्केल : 15600-39100 +ग्रेड पे 5400 रुपए

एज लिमिट : 35 साल

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग : 1 पद

एलिजिबिलिटी : इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बैचलर डिग्री।

पे स्केल : 15600-39100 + ग्रेड पे 5400 रुपए

एज लिमिट : 35 साल तक

लेक्चरर मैकेनिकल इंजीनियरिंग : 3 पद

एलिजिबिलिटी : मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री

पे स्केल : 15600-39100 + ग्रेड पे 5400 रुपए

एज लिमिट : 35 साल तक

लेक्चरर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग : 7 पद

एलिजिबिलिटी : मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री

पे स्केल : 15600-39100 + ग्रेड पे 5400 रुपए

एज लिमिट : 35 साल

सिलेक्शन प्रॉसेस : रिक्रूटमेंट टेस्ट, इंटरव्यू

एप्लीकेशन फीस :

-जनरल/ओबीसी 25 रुपए, फीमेल, एससी, एसटी, और पीएच कोई फीस नहीं।

-एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन मोड या बैंक फैसलिटी मोड में सबमिट होगी।

ऐसे करें अप्लाई :

-वेबसाइट के होमपेज पर जाएं।

-ऑनलाइन फॉर वेरियस एग्जामिनेशन ऑफ यूपीएससी के लिंक पर जाएं।

-रजिस्ट्रेशन फॉर्म फिल करके सबमिट करें।

-यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा।

-फीस सबमिशन का ऑप्शन चुनकर फीस सबमीट करें।

-पार्ट-2 रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

-फीस सबमीशन डिटेल्स के साथ मांगी गई अन्य जानकारियां फिल कर, रिचेक कर, फॉर्म सबमिट कर दें।

-फॉर्म का प्रिंट आउट फ्यूचर रिफरेंस के लिए रख लें।

अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर लॉग ऑन कर सकते है।



Admin

Admin

Next Story