×

UPSC MAINS EXAM 2024: यूपीएससी मुख्य परीक्षा आज 20 सितम्बर से शुरू, परीक्षा केंद्र के लिए ये निर्देश अनिवार्य

UPSC MAINS EXAM 2024: UPSC मुख्य परीक्षा आज 20 सितम्बर से दो शिफ्ट्स में आयोजित होगी जो अभ्यथी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं उनके लिए सभी निर्देशों का पालन करना जरूरी है

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 20 Sept 2024 11:35 AM IST
UPSC MAINS EXAM 2024:  यूपीएससी मुख्य परीक्षा आज 20 सितम्बर से शुरू,  परीक्षा केंद्र के लिए ये निर्देश अनिवार्य
X

UPSC MAINS EXAM 2024: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आज 20 सितम्बर से सिविल सेवा मेन्स परीक्षा शुरू हो चुकी है। यूपीएससी की ये परीक्षा सुबह और दोपहर दो पालियों में आयोजित हो रही है I आयोग द्वारा जारी किये गए परीक्षा संबंधी निर्देश को फॉलो करना परीक्षा केंद्र में अनिवार्य होगा . इसका उल्ल्घन करने पर सख्त कदम उठाये जा सकते हैं I अगली पाली की परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैंI

UPSC MAINS EXAM 2024 परीक्षा की समय सारणी

यूपीएससी "UPSC" सिविलि सेवा मेन्स परीक्षा 20 सितंबर से 29 सितंबर तक दो पालियों में संचालित होगी । प्रथम पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे के मध्य आयोजित होगी Iपरीक्षा के आधे घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य हैI

UPSC MAINS EXAM 2024 : ये ध्यान रखें जरूरी बातें

1- यूपीएससी कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर के अंदर मोबाइल फोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की अनुमति प्रदान नहीं की गयी है .
2- किसी भी तरह का प्रोग्रामिंग डिवाइस, स्टोरेज डिवाइस (पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, मेमोरी कार्ड), स्मार्ट वॉच, कैमरा और ब्लूटूथ डिवाइस लेकर न जाएं.
3- किताबें और बैग जैसी लेकर जाने की भी अनुमति नहीं है.
4- माचिस, सिगरेट लाइटर जैसी ज्वलनशील चीजें भी प्रतिबंधित हैं.
5- यूपीएससी एग्जाम सेंटर के अंदर कोई कीमती चीज लेकर न जाएं. अंगूठी, चेन, ब्रेसलेट आदि घर में छोड़कर जाएं.
6-परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह के निर्देशों का उललंघन करने पर कठोर कदम उठाये जा सकते हैं

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story