TRENDING TAGS :
UPSC Mains Exam 2018: 28 सितंबर से होगी शुरू, ये है परीक्षा पैटर्न
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सिविल सर्विसेज की मेन्स की परीक्षा आयोजित करेगा। यह परीक्षा हर दिन दो शिफ्टों में होगी। उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। आज हम आपको इस परीक्षा के पैटर्न के बारे में बताने जा रहे हैं।
यूपीससी मेन्स परीक्षा पैटर्न
Paper A: क्वालीफाइंग पेपर्स
संविधान में शामिल भारतीय भाषाओं में से कोई एक भाषा का पेपर चुननी होगी.
अंक: 300
Paper B: अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन एवं सार लेखन
अंक: 300
रेकिंग पेपर्स
Paper I: एस्से का पेपर.
अंक: 250
Paper II: सामान्य अध्ययन 1 (भारतीय संस्कृति एवं विरासत,विश्व एवं समाज का इतिहास और भूगोल)
अंक: 250
यह भी पढें— UPSC ने जारी किए NDA, NA (II) परीक्षा 2018 के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
Paper III: सामान्य अध्ययन 2 (शासन,संविधान,राज्य-व्यवस्था,सामाजिक न्याय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध)
अंक: 250
Paper IV: सामान्य अध्ययन 3 (प्रौद्यौगिकी,आर्थिक विकास, जैव-विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन)
अंक: 250
Paper V: सामान्य अध्ययन पेपर 4 (एथिक्स, इंटेग्रिटी और एवं एप्टीट्यूड)
अंक: 250
Paper VI: ऑप्शनल सब्जेक्ट 1
अंक: 250
Paper VII: ऑप्शनल सब्जेक्ट 2
अंक: 250
बता दें कि लिखित परीक्षा कुल 1750 अंकों की होगी। मेन्स की परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू कुल 275 अंक का होगा। लिखित और इंटरव्यू मिलाकर कुल 2025 अंकों की परीक्षा होगी। उम्मीदवारों की रैंकिंग 2025 अंकों के स्कोर पर आधारित होती है। उम्मीदवारों को पद उनकी रैंकिंग और प्राथमिकताओं के आधार पर आवंटित किए जाते हैं।