×

UPSC Mains Result 2024: UPSC मेंस परिणाम घोषित, इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं रिजल्ट

UPSC ने 9 दिसंबर को सिविल सेवा मुख्य परीक्षाके परिणाम की घोषणा कर दी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट UPSC की आधिकारिक वेबसाइटों upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 9 Dec 2024 8:54 PM IST
UPSC Mains Result 2024: UPSC मेंस परिणाम घोषित, इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं रिजल्ट
X

UPSC Mains Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 9 दिसंबर को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (CSE) के परिणाम की घोषणा कर दी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट UPSC की आधिकारिक वेबसाइटों upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को अब UPSC के इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद, जो उम्मीदवार इंटरव्यू में सफल होंगे, उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), और भारतीय विदेश सेवा (IFS) समेत अन्य प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए चयनित किया जाएगा।

डाउनलोड कर सकेंगे मेरिट लिस्ट

UPSC CSE मुख्य परीक्षा की मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें ।

इसके बाद What’s New सेक्शन में परिणाम से संबंधित pdf लिंक पर विजिट करना होगा।

इसके बाद UPSCका रिजल्ट पीडीएफ दिखाई देगा कैंडिडेट्स लिंक से अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और अपना रोल नंबर/ नाम चेक कर सकते हैं।

13 से 19 दिसंबर के बीच भरें इंटरव्यू के लिए आवेदन

यूपीएससी 2024 परीक्षा के माध्यम से कुल 1,000 पदों पर अधिकारियों की भर्ती करेगा। जो उम्मीदवार कट-ऑफ मार्क्स से अधिक अंक प्राप्त करेंगे, वे भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय सेवाओं और पदों के लिए योग्य होंगे। जो भी उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें 13 से 19 दिसंबर के बीच डिटेल एप्लिकेशन फॉर्म-II (DAF-II) भरकर सबमिट करना होगा।

इस तिथि में हुई थीं परीक्षा

आपको बता दें, UPSC परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं। UPSC द्वारा आवेदन 14 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक हुए थे। इसके बाद प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 16 जून 2024 को आयोजित करवाया गया था और परिणाम 1 जुलाई 2024 को आया था। प्री परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले कैंडिडेट के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 से 29 सितंबर 2024 तक संचालित हुआ था>



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story