UPSC NDA 2 EXAM 2024: 1 सितम्बर को है NDA 2 परीक्षा, जानें EXAM पैटर्न, सिलैबस, मार्किंग और चयन प्रक्रिया विस्तार से

NDA की परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित होती हैI वर्ष में दो बार जनवरी और जुलाई दो सत्रों में इसके लिए आवेदन किये जाते हैं, इस सत्र को NDA 1 और NDA 2 के नाम से जाना जाता है .

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 23 Aug 2024 11:43 AM GMT
UPSC NDA 2 EXAM 2024: 1 सितम्बर को है NDA 2 परीक्षा, जानें EXAM पैटर्न, सिलैबस, मार्किंग और चयन प्रक्रिया विस्तार से
X

UPSC NDA EXAMINATION 2024: 12 वीं पास करने के बाद देश की सेवा करने का सपना कई सारे युवाओं का होता है इसलिए वे सेना में भर्ती होने के अथक प्रयास में लग जाते हैं I सैन्य बलों में शामिल होने का अवसर UPSC की NDA या CDS जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाएं देती हैं I हाल ही में 1 सितम्बर को NDA 2 की परीक्षा होने वाली है इसके प्रवेश पत्र भी आज जारी कर दिए गए हैंI एग्जाम्स की चयन प्रक्रिया जटिल जरूर होती है लेकिन सेना में जाने की चाहत रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए उनके सपनों को पूरा करती हैं I आइये जानते हैं UPSC NDA 2 परीक्षा के बारे में विस्तार से।

क्या है NDA2 परीक्षा

एनडीए 2 परीक्षा भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना में अधिकारी के पद पर कैंडिडेट्स का चयन करने के लिए आयोजित होती है .जो कैंडिड्ट्स परीक्षा में चयनित होते हैं उनको भारत की प्रमुख सैन्य अकादमी (नेशनल डिफेंस अकादमी , NDA ) में ट्रेनिंग दी जाती हैI एनडीए परीक्षा के माध्यम से कैंडिड्ट्स की शैक्षिक योग्यता, मानसिक और शारीरिक क्षमता और नेतृत्व क्षमता का आकलन किया जाता है.

कितनी बार आयोजित होती NDA परीक्षा

NDA की परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित होती हैI वर्ष में दो बार जनवरी और जुलाई दो सत्रों में इसके लिए आवेदन किये जाते हैं, इस सत्र को NDA 1 और NDA 2 के नाम से जाना जाता है I

NDA 1 और NDA 2 क्या है

NDA 1 और NDA 2 साल के अलग-अलग महीनों में आयोजित होने वाली दो अलग-अलग परीक्षाएं हैं। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी साल में दो बार जनवरी और जुलाई में कैडेटों को अकादमी में शामिल करती है

क्या है NDA 2 की चयन प्रक्रिया

भारत में NDA (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) की चयन प्रक्रिया जटिल पद्धति पर आधारित है I इसमें लिखित परीक्षा और एक साक्षात्कार शामिल है। इसके बाद कैंडिडेट्स को शसस्त्र बल में शामिल होने के लिए शारीरिक फिटनेस, बुद्धिमत्ता और व्यक्तित्व का परीक्षण किया जाता है। इसके अलावा एक मेडिकल टेस्ट भी होता है, जो यह तय करता है कि कैंडिडेट सशस्त्र बलों में प्रशिक्षण के लिए जरूरी स्वास्थ्य मानकों के योग्य हैंI

क्या है NDA2 परीक्षा पद्धति

UPCS की NDA या CDS 2 परीक्षा पैटर्न में लिखित परीक्षा और एसएसबी साक्षात्कार शामिल हैं। लिखित परीक्षा 900 अंकों की होती है जो प्रश्नपत्र 1 और प्रश्नपत्र 2 में विभाजित होती है I प्रथम परीक्षा में गणित के सवाल होते हैं और द्वितीय में जनरल एबिलिटी टेस्ट के सवाल होते हैं । SSB साक्षात्कार 900 अंकों का होता है। SSB साक्षात्कार के लिए कैंडिडेट्स को एनडीए की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
1-प्रथम प्रश्नपत्र का समय 2.5 घंटे निर्धारित है I इसमें मैथमेटिक्स विषय से संबंधित कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं I ये परीक्षा कुल 300 अंक की होती हैI प्रत्येक सही उत्तर के लिए अंक: 2.5 अंक मिलता है I उत्तर गलत होने पर नेगटिव मार्किंग भी प्रावधान है , गलत उत्तर के लिए अंक: -0.83 कम हो जाते हैंI
2-द्वितीय प्रश्नपत्र जनरल एबिलिटी टेस्ट (GAT) से जुड़ा होता है जिसके लिए ढाई 2 :30 मिनट दिए जाते हैं इसके अंतर्गत 150 सवाल होते हैं जिसमें जनरल एबिलिटी के 150 और इंग्लिश विषय के 50 सवाल पूछे जाते हैंI ये प्रश्न पत्र 600 अंकों का होता है I

कौन कर सकता है आवेदन

एनडीए परीक्षा में शामिल होने के लिए 12वीं पास पुरुष और महिला कैंडिड्ट्स ही आवेदन कर सकते हैं। NDA 2 परीक्षा की आयु सीमा 16.5 से 19.5 वर्ष निर्धारित की गयी है। ये आयु सीमा अविवाहित महिला और पुरुष कैंडिडेट्स के लिए है I जिन अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 2005 से पहले और 1 जुलाई 2008 के बाद नहीं हुआ हो वे ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं I

NDA 2 सिलैबस

PAPER 1-गणित
बीजगणित,आव्यूह और निर्धारक,त्रिकोणमिति, दो और तीन आयामों में विश्लेषणात्मक ज्यामिति,अंतर कलन, इंटीग्रल कैलकुलस और डिफरेंशियल इक्वेशन,वेक्टर बीजगणित,सांख्यिकी और संभाव्यता
PAPER 2-सामान्य योग्यता परीक्षण (GAT)
अंग्रेज़ी- इसमें ग्रामर और उपयोग, शब्दावली, समझ और सामंजस्य सहित विषयों को शामिल किया गया है।
सामान्य ज्ञान- एक सामान्य ज्ञान परीक्षण एक उम्मीदवार की सामान्य जागरूकता और उसके पर्यावरण के साथ परिचितता को मापता है। इसमें इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति और करेंट अफेयर्स सहित विषय शामिल हैं।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story