×

UPSC में डेंटल सर्जन की 23 पदों पर वैकेंसी, 11 अगस्त तक करें आवेदन

By
Published on: 1 Aug 2016 6:47 PM IST
UPSC में डेंटल सर्जन की 23 पदों पर वैकेंसी, 11 अगस्त तक करें आवेदन
X

नई दिल्ली : यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) ने डेंटल सर्जन और असिसटेंट डिविजनल डेंटल सर्जन के 23 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 11 अगस्त 2016 तक आवेदन कर सकते है।

ज्यादा जानकारी के लिए इस वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर क्लिक करें।

ये भी पढें... CAT परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 8 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

वैकेंसी पोजीशन :

डेंटल सर्जन : 10 पद

एलिजिबिलटी : मेडिकल डिग्री + डेंटल काउंसिंग से रजिस्ट्रेशन।

पे स्केल : 15600-39100 + 5400 रुपए

एज लिमिट : अधिकतम 35 साल।

ये भी पढ़ें... PPSC में 300 पदों पर निकली भर्तियां, आखिरी तारीख 22 अगस्त

असिस्टेंट डिविजनल डेंटल सर्जन : 13 पद मेडिकल डिग्री इसमें डेंटिस्ट एक्ट 1948 (एक्ट 16) सहित पार्ट 1 या पार्ट 2 इंक्लूडेड हो केसाथ डेंटल काउंसलिंग से रेजिस्ट्रेशन + 3 साल का एक्सपीरियंस।

सेलेक्शन प्रॉसेस : रिक्रूटमेंट टेस्ट, इंटरव्यू

अप्लीकेशन फीस : 25 रुपए जनरल/ओबीसी फीस ऑनलइन मोड में सबमिट होगी।

ऐसे करें अप्लाई : वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखें और ऑनलाइन अप्लीकेशन के स्टेप्स फॉलो कर फॉर्म सबमिट।

ये भी पढ़ें... UP बोर्ड: कक्षा 9 और 11के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, फीस की लास्ट डेट 5 AUG



Next Story