×

UPSEE 2017: परीक्षा में व्हाट्स एप की अहम भूमिका, आज जारी होगी ANSWER KEY

अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) के वाईस चांसलर प्रोफेसर विनय पाठक की अध्यक्षता में विवि के तिलक हाल स्थित कंट्रोल रूम में सभी 176 सेंटर्स से रिपोर्ट प्राप्त की गई। रिपोर्ट के अनुसार सभी सेंटर्स ने परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न करवा ली है।

priyankajoshi
Published on: 16 April 2017 1:40 PM GMT
UPSEE 2017: परीक्षा में व्हाट्स एप की अहम भूमिका, आज जारी होगी ANSWER KEY
X

लखनऊ : अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) के वाईस चांसलर प्रोफेसर विनय पाठक की अध्यक्षता में विवि के तिलक हाल स्थित कंट्रोल रूम में सभी 176 सेंटर्स से रिपोर्ट प्राप्त की गई। रिपोर्ट के अनुसार सभी सेंटर्स ने परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न करवा ली है।

कुल छात्रों की उपस्थिति

-पेपर-1 (बीटेक/बीफार्म)- में 92.74 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। आकड़ों के अनुसार कुल 12,09,08 उम्मीदवार पंजीकृत है, कुल उपस्थिति 11,2,126 है।

-पेपर- 2 (बीटेक बायोटेक्नोलॉजी/बीफार्म)- में 86.95 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। आकड़ों के मुताबिक कुल रजिस्ट्रेशन 13,814 कैंडिडेट्स और, कुल उपस्थिति -12011)

-पेपर- 3 (बीटेक एग्रीकल्चर)- में 85.72प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। (कुल रजिस्टर्ड छात्र-91 और 78 अभ्यर्थी शामिल थे।)

-पेपर 4 (बीआर्क)-में 67.14प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स 7250 और कुल उपस्थिति- 4868

-कुल 1,34,813 में से 1,24,215 कैंडिडेट्स उपस्थित रहे। कुल 92.14 प्रतिशत उपस्थिति रही।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...

मुख्य शहरों में रुझान :

शहरों के नामछात्रों की उपस्थितिप्रतिशत
लखनऊ:11,93592.87
कानपुर:12,64793.29
ग्रेटर नोएडा5,90689.16
गोरखपुर9,18193.02
वाराणसी13,11493.95

व्हाट्स एप की अहम भूमिका :

राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE) को कंट्रोल रूम से नियंत्रित कर सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में व्हाट्स एप ने अहम भूमिका का निर्वाह किया है| व्हाट्स एप पर ग्रुप बना कर कंट्रोल रूम से सीधा संपर्क स्थापित किया गया।

मिलती रही पल-पल की जानकारी:

एकेटीयू की ओर से बनाए गए ऑनलाइन पोर्टल के जरिए प्रवेश परीक्षा केद्रों से प्रत्येक क्षण अभ्यर्थियों की आधार वेरिफिकेशन की बायोमैट्रिक अटेंडेंस की रिपोर्ट कंट्रोल रूम को मिलती रही।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइडेस में जाएं...

समय से पहुंचे प्रश्न पत्र:

प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्रों की सुरक्षित और समयबद्ध प्रेषण के लिए डाक विभाग द्वारा प्रश्नपत्रों को प्रदेश के सभी सेंटरों पर भेजा गया। सभी सेंटर्स पर प्रश्नपत्र सुरक्षित और समय से पहुंच गए। रविवार सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर सभी सेंटर्स पर पेपर पहुंच गए थे।

अभ्यर्थियों की प्रतिक्रिया:

कैंडिडेट्स से बात करने पता चला कि ओवरआल पेपर अच्छा था। लेकिन अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र में मैथेमेटिक्स का पार्ट कठिन लगा। नेगटिव मार्किंग न होने की वजह से उम्मीदवारों ने अधिक से अधिक प्रश्न अटेम्प्ट किए।

8 बजे तक आंसर की जारी

वेबसाइट www.upsee.nic.in पर 1, 2 और 3 पेपर्स की 'की' उपलब्ध करवा दी गई हैं। रात 8 बजे तक प्रश्नपत्र के हल भी उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story