TRENDING TAGS :
UPSEE 2017: एकेटीयू में काउंसलिंग शुरू, जानिए क्या है रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जाम (UPSEE 2017) के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया सोमवार (19 जून) दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ है। सभी क्वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए काउंसलिंग सभी कोर्सेस और स्ट्रीम्स के लिए हो रही है।
लखनऊ : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) ने उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जाम (UPSEE 2017) के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया सोमवार (19 जून) दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ है। सभी क्वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए काउंसलिंग सभी कोर्सेस और स्ट्रीम्स के लिए हो रही है।
एकेटीयू ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान शुरू कर दिया है। डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन मंगलवार से शुरू होगा। विभिन्न इंजीनियरिंग और अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज में अंडर ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए यूपीएसईई प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।
आवेदन फीस
-जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 20 हजार रुपए।
-एससी/एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 12 हजार रुपए निर्धारित की गई है।
-एडमिशन के दौरान रजिस्ट्रेशन फीस को इंस्टीट्यूट फीस में एडजस्ट किया जाएगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए आगे की स्लाइड्स में जाएं...
अहम तिथियां
-एकेटीयू 20 जून से 25 जून के बीच ऑनलाइन अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स की जांच करेगी।
-यूनिवर्सिटी 20 जून से 26 जून के बीच उपलब्ध सीट जारी करेगी।
पहले राउंड की लिस्ट करेगी जारी
-अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड से ही अपनी सीटों की प्राथमिकताएं तय कर पाएंगे।
-इसी अवधि के दौरान कैंडिडेट्स को अपनी पंसद को लॉक करने का मौका दिया जाएगा।
-एकेटीयू पहले राउंड की अलॉटमेंट लिस्ट जारी करेगी।
-जिन कैंडिडेट्स को पहले राउंड में सीट आवंटित की गई है, उनके पास 29 जून से 2 जुलाई के बीच अपनी सीट फ्रीज करने या नाम वापस लेने का मौका होगा।
-दूसरे राउंड की काउंसलिंग 13 जुलाई से शुरू की जाएगी।