×

UPSEE 2017: परिणाम घोषित, अलग-अलग स्ट्रीम में इन छात्रों ने किया टॉप

अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) का यूपीएसईई 2017 का परिणाम घोषित। कुल 1,69,170 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। इस परीक्षा में 1,56,211 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।

priyankajoshi
Published on: 29 May 2017 9:04 AM GMT
UPSEE 2017: परिणाम घोषित, अलग-अलग स्ट्रीम में इन छात्रों ने किया टॉप
X

लखनऊ : अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) का यूपीएसईई 2017 का परिणाम घोषित कर दिया गया है।। इस परीक्षा में 1,56,211 कैंडिडेट्स उत्तीर्ण हुए। जबकि, कुल 1,69,170 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था। बीटेक में प्रखर बिंदल,बीटेक बॉयोटेक में प्रत्युष श्रीवास्तव,एमबीए में शुभम पाठक,बीफार्मा में विनीत सैनी,बीटेक लैटरल एंट्री जय भारद्वाज,एमसीए में अभिनव जैन ने टॉप किया।

प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि इस परीक्षा में अंडर ग्रजुेएट (UG) पाठ्यक्रमों (बीटेक, बीफार्मा,बीआर्क आदि) 80 छात्राओं , एमबीए में टॉप 10 लड़कियों और एमसीए में टॉप 10 बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड्स में देखें ...

मिलेगा टेबलेट

-इन 100 बालिकाओं को इंटरनेट सुविधा युक्त टेबलेट प्रदान किया जाएगा।

- छात्राएं अक्टूबर 2017 में सम्मानित की जाएंगी।

-इन 100 लड़कियों को इंटरनेट सुविधा युक्त टेबलेट प्रदान किया जाएगा।

इतने केंडिडेट्स हुए क्वालिफाई

-यूपीएसईई 2017 में 33,408 फीमेल और 10,4837 मेल कैंडिडेट्स ने सफलता प्राप्त की है।

-जनरल के 70637, पिछड़ा वर्ग के 49,165 ,एससी के 17,852,एसटी के 591 कैंडिडेट्स सफल हुए है।

-बीआर्क के 4711,बीफार्मा (डिप्लोमा) के 196,बी फार्मेसी के 9773, बीटेक (बीएससी) के 153, बीटेक(डिप्लोमा) के 6639, बीटेक एग्रीकल्चर के 94965, बीएफए के 208, BFAD के 255, BHMCT के 424, Bio.Tech के 7397, MBA के 8543, MCA के 2971 और MCA (Lateral) के 2010 स्टूडेंट्स ने क्वालिफाई किया है।

क्या कहा प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने?

प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन से जब ये सवाल किया गया कि आपकी इस परीक्षा में सफल होने वाले टॉपर स्टूडेंट्स आपके कॉलेजो में प्रवेश नहीं लेते हैं, तो उन्होंने कहा कि हम इंफ्रास्ट्रक्चर समेत क्वालिटी में दिन प्रतिदिन सुधार कर रहे है। हमें आशा है कि हम जल्द ही उन्हें अपने कॉलेजो के प्रति आकर्षित करने में सफल होंगे

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story