×

UPSEE 2019 परीक्षा का परिणाम घोषित, 89.50% अभ्यर्थी उतीर्ण, ये हैं टॉपर

प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि बीटेक में 90.12 प्रतिशत, बीफार्म में 84.97 प्रतिशत, बीआर्क में 98.39 प्रतिशत, एमबीए में 98.13 प्रतिशत और एमसीए में 98.41 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीण हुए हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 3 Jun 2019 9:20 PM IST
UPSEE 2019 परीक्षा का परिणाम घोषित, 89.50% अभ्यर्थी उतीर्ण, ये हैं टॉपर
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य परीक्षा (यूपीएसईई) 2019 का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। इस परीक्षा में 150145 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और इसमें से 134377 अभ्यर्थी सफल रहे। इस तरह प्रवेश परीक्षा में 89.50 प्रतिशत अभ्यर्थी उतीर्ण रहे।

प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से इंजीनियरिंग समेत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सों में दाखिले के लिए आयोजित यूपीएसईई के परिणाम आज घोषित कर दिये गये हैं।

बीटेक पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में गाजियाबाद के प्रशांत मिश्र प्रथम स्थान पर और गाजियाबाद के ही अरविंद अग्रवाल ने दूसरे स्थान हासिल किया। वहीं फरीदाबाद के धैर्य गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें— पप्पू हत्याकांड: आखिर किसने पांच लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी हत्या?

बीफार्मा में सुलतानपुर के मोहम्मद शोएब पहले स्थान पर, आगरा की शिवांगी दूसरे स्थान पर व पीलीभीत के मोहित कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे। बीआर्क में साउथ दिल्ली की सैषा मोंगा पहले स्थान पर, हापुड़ के विदित सिंघल दूसरे व देहरादून के अनुस खान तीसरे स्थान पर रहे।

एमबीए में झांसी के संदीप सिंह ने पहला, मथुरा के पियूष सिंघल ने दूसरा और सीतापुर के पवित्र रस्तोगी ने तीसरा स्थान हासिल किया। एमसीए में वाराणसी के अंकुर दुबे ने पहला, लखनऊ के शिवम बिसेन ने दूसरा व जालौन के यश पुरवार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

ये भी पढ़ें— भारत 2019 में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा- रिपोर्ट

प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि सभल अभ्यर्थियों में 37612 लड़कियां, 96762 लड़के और 03 ट्रांस जेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं। इस तरह सफल अभ्यर्थियों में 27.99 प्रतिशत महिला और 72.00 प्रतिशत पुरुष अभ्यर्थी हैं। इसमें लगभग 67634 अभ्यर्थी सामान्य, 49207 अभ्यर्थी ओबीसी, 17040 अभ्यर्थी एससी तथा 496 अभ्यर्थी एसटी श्रेणी के उत्तीर्ण हुये हैं। इस तरह 50.33 प्रतिशत सामान्य श्रेणी, 36.62 प्रतिशत ओबीसी, 12.68 एससी तथा 0.37 प्रतिशत एसटी श्रेणी के अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुये हैं।

प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि बीटेक में 90.12 प्रतिशत, बीफार्म में 84.97 प्रतिशत, बीआर्क में 98.39 प्रतिशत, एमबीए में 98.13 प्रतिशत और एमसीए में 98.41 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीण हुए हैं।

ये भी पढ़ें— न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग करने पर एक लाख का हर्जाना



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story