×

यूपीएसईई-2020 : 20 सितंबर को है परीक्षा, एक घंटे पहले करना होगा रिपोर्ट

यूपीएसईई-2020 के समन्वयक प्रो विनीत कंसल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर कुल 206 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। इसमें 187 परीक्षा केंद्र प्रदेश में एवं 19 परीक्षा केंद्र प्रदेश के बाहर बनाये गये हैं।

Newstrack
Published on: 19 Sept 2020 6:24 PM IST
यूपीएसईई-2020 : 20 सितंबर को है परीक्षा, एक घंटे पहले करना होगा रिपोर्ट
X
UPSEE-2020: Examination to be held on September 20, report to be done one hour before

लखनऊः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि की उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा, यूपीएसईई-2020, विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में 20 सितम्बर, 2020 को आयोजित की जा रही है।

यूपीएसईई-2020 के समन्वयक प्रो विनीत कंसल ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर कुल 206 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। इसमें 187 परीक्षा केंद्र प्रदेश में एवं 19 परीक्षा केंद्र प्रदेश के बाहर बनाये गये हैं।

प्रदेश के बाहर दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, पटना, मुम्बई, भोपाल, जयपुर, रांची, रुड़की, कलकत्ता में परीक्षा केंद्र बनाये गये। उन्होंने बताया कि समस्त परीक्षा केन्द्रों पर विधिवत सेनेटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था की गयी है।

प्रथम पाली नौ बजे सुबह से

उन्होंने बताया कि परीक्षा तीन पालियों में सम्पन्न करवाई जाएगी| परीक्षा की प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्र पर थर्मल स्कैनिंग की जाएगी।

थर्मल स्कैनिंग में जिन अभ्यर्थियों का शारीरिक ताप 99.4 से अधिक होगा। ऐसे सभी अभ्यर्थियों की 15 मिनट बाद पुनः थर्मल स्कैनिंग की जाएगी यदि पुनः शारीरिक ताप 99.4 से अधिक होगा तो अभ्यर्थी को आइसोलेशन रूम में परीक्षा देनी होगी। इसके लिए समस्त परीक्षा केन्द्रों पर आईसोलेशन रूम बनाये गये हैं।

परीक्षा केन्द्रों पर व्हाट्सएप चैटबाट से वाररूम से होगा समन्वयन

समस्त परीक्षा केन्द्रों पर चैट बाट के माध्यम निगरानी एवं समन्वयन किया जायेगा। सभी 206 परीक्षा केन्दों की सूचना भी चैट बोट पर नोडल अधिकारियों को उपलब्ध होगी। सभी नोडल ऑफिसर परीक्षा केन्द्रों की सूचना बाट के माध्यम से वाररूम को देंगे। साथ ही नोडल ऑफिसर को परीक्षा केंद्र की समस्त सूचनाएं बाट के माध्यम से उपलब्ध हो रही हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story