×

UPSEE का 30 मई को घोषित होगा रिजल्ट, काउंसलिंग 24 जून से

By
Published on: 21 May 2016 8:11 PM IST
UPSEE का 30 मई को घोषित होगा रिजल्ट, काउंसलिंग 24 जून से
X

लखनऊ : इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों में प्रवेश के लिए यूपी स्टेट एंट्रेंस एग्जाम (यूपीएसईई) की काउंसलिंग 24 जून से शुरू होगी। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) में हुई सेंट्रल एडमिशन बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय हुआ कि काउंसलिंग 24 जून से 17 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद सरकारी कॉलेजों की खाली सीटों को भरने के लिए स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन होगा।

नया सेशन 25 जुलाई से शुरू

-काउंसलिंग का विस्तृत शेड्यूल जल्द ही जारी किया जा सकता है।

-बीटेक, बीफॉर्मा, एमबीए, एमसीए, सहित विभिन्न कोर्स के लिए आयोजित एसईई का परिणाम 30 मई को घोषित किया जाना संभावित है।

-यूनिवर्सिटी का नया सेशन 25 जुलाई से शुरू किया जाना प्रस्तावित है।

-खास बात यह है कि इस साल काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को 500 रुपये का पंजीकरण शुल्क नहीं देना होगा।

-पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि काउंसलिंग के बाद सरकारी कॉलेजों में भी कुछ सीटें रिक्त रह जाती हैं।

इस साल होगी स्पॉट काउंसलिंग

-2015 में करीब 10 फीसदी सरकारी सीटें खाली रह गई थी।

-इसकी वजह से एक तरफ जहां संस्थान को वित्तीय नुकसान होता है।

-वहीं ऐसे कैंडिडेट्स प्रवेश से वंचित रह जाते हैं जो सीटें भरने की वजह से एडमिशन नहीं ले पाते।

-जबकि एडमिशन लेने वाले कुछ छात्र सीट बाद में छोड़ देते हैं।

-इसे देखते हुए यूनिवर्सिटी ने इस साल स्पॉट काउंसलिंग कराने का निर्णय लिया है।

-इसमें यह शर्त रहेगी कि प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थी को तुरंत पूरी फीस जमा करनी होगी।

-प्रदेश के शासकीय व अनुदानित इंजीनियरिंग कॉलेजों में ग्रेजुएशन पर करीब 2800 सीटें हैं।

-इस साल इनमें 300 सीटें और बढ़नी है।



Next Story