×

UPSMFAC Results : उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा विभिन्न मेडिकल कोर्स के परिणाम जारी, मेरिट लिस्ट भी घोषित

UPSMFAC Result: उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा विभिन्न पदों पर परिणाम जारी हो गए हैं कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 7 Dec 2024 9:15 AM IST
UPSMFAC Results : उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा विभिन्न मेडिकल कोर्स के परिणाम जारी, मेरिट लिस्ट भी घोषित
X

Up news: उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा सहायक नर्सिंग मिडवाइफ (ANM), जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM), पैरामेडिकल कोर्स और अन्य परीक्षाएं संचालित हुई थीं. इन एग्जाम के सत्र अनुसार नतीजे जारी कर दिए गए हैं। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट- upsmfac.org.in. से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

Pdf में जारी किए गए हैं रिजल्ट

ये सभी सत्र परीक्षाओं के परिणाम पीडीएफ में ही जारी किए जाएंगे. पर परिणाम डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को दी गयी ID और password के साथ login करना अनिवार्य है । लॉगिन के दौरान कैंडिडेट को सभी शैक्षिक, व्यक्तिगत विवरण देने होंगे उसके बाद अभ्यर्थी अपना परिणाम देखm सकते हैं

क्या है UPSMFAC

UPSMFAC उत्तर प्रदेश में ANM, जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM) और अन्य पैरामेडिकल कार्यक्रमों जैसे कोर्सेज के लिए जो भी अभ्यर्थी अध्ययन करते हैं उनका मूल्यांकन करने के ये संस्थान वार्षिक परीक्षाएं आयोजित करता है। अक्तूबर 2024 सत्र में ANM, GNM और पैरामेडिकल पेशेवरों के लिए स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में आवश्यक ज्ञान, कौशल और दक्षताओं का मूल्यांकन किया गया।

रिजल्ट के अतिरिक्त मेरिट भी जारी

कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट पर परिणाम के अतिरिक्त मेरिट भी प्रकाशित हुई है कैंडिडेट्स मेरिट सूची भी देख सकते हैं। प्रोविजनल मार्कशीट में चयन सूची, उत्तर कुंजी और कट-ऑफ अंक (पुष्टि के अधीन) जैसे जरूरी डिटेल दी हुई है

चेक करें रिजल्ट

उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा संकाय (UPSMF) द्वारा सहायक नर्सिंग मिडवाइफ (ANM), जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी (GNM) और पैरामेडिकल के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। कैंडिडेट्स UPSMF की आधिकारिक वेबसाइट- www.upsmfac.org पर रिजल्ट देखने के लिए अपने रोल नंबर के साथ परीक्षा का महीना और वर्ष आदि की डिटेल देनी होगी ।

परिणाम से संबंधित डिटेल डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट -www.upsmfac.org पर जाएं।इसके बाद ऑनलाइन सेवाएं' खंड का चयन करें।रिजल्ट के लिए दिए गए विकल्प पर क्लिक करें।रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।रिजल्ट देखें और पीडीएफ को सेव कर लें।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story