TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UPSSSC ने निकाले उर्दू अनुवादक के 66 पद, रजिस्ट्रेशन 9 जून तक

By
Published on: 30 May 2016 1:27 PM IST
UPSSSC ने निकाले उर्दू अनुवादक के 66 पद, रजिस्ट्रेशन 9 जून तक
X

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएससी) ने विभिन्न विभाग में 66 उर्दू अनुवादक सह कनिष्ठ सहायक के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इच्छुक कैंडिडेट्स अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन : 9 जून तक

फार्म सबमिशन की लास्ट डेट : 11 जून 2016

फार्म सबमिशन : 13 जून

आवेदन सं (एप्लिकेशन नंबर) : 10-EXAM/2016

वेबसाइट : upsssc.gov.in

वैकेंसी पोजीशन विभाग : कमिश्नर वाणिज्य कर

उर्दू अनुवादक सह कनिष्ठ सहायक : 24 पद

विभाग : निर्देशक वित्तीय प्रबंध प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान यूपी, लखनऊ।

उर्दू अनुवादक सह कनिष्ठ सहायक पद : 1 पद

विभाग : आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद यूपी लखनऊ (जिलाधिकारी कार्यालय हेतु)

उर्दू अनुवादक सह कनिष्ठ सहायक पद : 21 पद

विभाग : आयुक्त मनोरंजन कर

उर्दू अनुवादक सह कनिष्ठ सहायक पद : 20 पद

एलिजिबिलिटी : माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपी से इंटरमिडिएट में उर्दू बतौर एक सब्जैक्ट से पास या समकक्ष + सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई उच्चतर शिक्षा बतौर सब्जेक्ट उर्दू में प्राप्त।

पे स्केल : 5200-20200 + ग्रेड पे 2000 रुपए

एज लिमिट : 18-40 साल तक

एजुकेशन क्वालिफेक्शन : कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 + 2 उर्दू के साथ परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

सिलेक्शन प्रॉसेस : रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

जॉब लोकेशन : लखनऊ

एप्लिकेशन फीस

-सामान्य/ओबीसी : 185 रूपए

-एससी/एसटी : 95 रुपए

-पीएच : 25 रुपए

-एप्लिकेशन फीस स्टेट बैंक ई कलेक्ट के जरिए सबमिट होगी।

ऐसे करें अप्लाई :

-वेबसाइट के होमपेज पर जाएं। नोटिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।

-नोटिफिकेशन 10-exam/2016/23/5/2016 के आगे अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।

-ऑनलाइन स्टेप्स फॉलो कर फॉर्म सबमिट करें। फार्म का प्रिंटआउट फ्यूचर रिफ्रेंस के लिए रख लें।



\

Next Story