TRENDING TAGS :
UPTAC COUNSELLING 2024: UPTAC स्पेशल राउंड का परिणाम जारी, 13 सितम्बर तक कर सकते हैं कॉलेज में रिपोर्ट
UPTAC COUNSELLING 2024: कैंडिडेट्स 9 सितंबर तक डाक्यूमेंट्स का वैरिफिकेशन कर सकते हैं। जबकि च्वाइस फिलिंग 8 से 10 सितंबर तक जारी रहेगी
UPTAC COUNSELLING 2024: एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय AKTU द्वारा आज यानि 11 सितंबर को उत्तर प्रदेश टेक्निकल काउंसलिंग UPTEC 2024 के BTECH स्पेशल राउंड काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन परिणाम जारी किया जाएगा I जिन अभ्यर्थियों ने स्पेशल राउंड काउंसलिंग के लिए पंजीकरण किया था , वे uptac.admissions.nic.in से अपने नतीजे चेक कर सकते हैं I
UPTAC 2024 पंजीकरण के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स UPTEC BTECH राउंड 6 सीट आवंटन परिणाम चेक करने के लिए AKTU की अधिकृत वेबसाइट पर जा सकते हैं I BTECH स्पेशल राउंड फिजिकल रिपोर्टिंग की प्रक्रिया 11 से 13 सितंबर के मध्य संचालित होगी। UPTECH बीटेक के स्पेशल राउंड के लिए प्रक्रिया 7 से 8 सितंबर तक खुली रहेगी I पंजीकरण के बाद शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर तय थी। कैंडिडेट्स 9 सितंबर तक डॉक्यूमेंट का वैरिफिकेशन कर सकते थे। जबकि च्वाइस फिलिंग 8 से 10 सितंबर तक जारी रही अभ्यर्थी 9 सितम्बर तक डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन कर सकता है IUPTAC 2024 के लिए जरुरी दस्तावेज
UP TECH 2024 परीक्षा के लिए जो कैंडिडेट्स आवेदन या पंजीकरण करना चाहते हैं वे नीचे दिए गए इन प्रमाण पत्रों को संलग्न कर सकते हैंIजेईई मेन परीक्षा का स्कोरकार्ड 2024, कक्षा 10 की मार्कशीट, कक्षा 12 की मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र, जेईई मेन एडमिट कार्ड 2024, श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), उपश्रेणी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र
UPTAC 2024 राउंड 6 सीट आवंटन परिणाम
आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर जाएं, उसके बाद UPTAC BTech Counselling 2024 Round 6 Seat Allotment' लिंक पर क्लिक करें। JEE (मेन) आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करें। अब UPTAC बीटेक काउंसलिंग 2024 राउंड 6 सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा I परिणाम को वहां से डाउनलोड करें और प्रिंट आउट की प्रति निकल लें ।
Next Story