UPTAC Counselling 2024: यूपीटेक बीटेक प्रथम राउंड की च्वाइस-फिलिंग की हुई शुरुवात, 8 AUGUST तक पूरी कर लें ये प्रक्रिया

यूपी तक काउंसलिंग के राउंड 1 के लिए सीट मेट्रिक्स की भी प्रक्रिया चालू कर दी है I निर्देशनुसार यूपीटीएसी काउंसलिंग छह स्तर में पूरी होगी I

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 7 Aug 2024 4:45 AM GMT
UPTAC Counselling 2024: यूपीटेक बीटेक प्रथम राउंड की च्वाइस-फिलिंग की हुई शुरुवात, 8 AUGUST तक पूरी कर लें ये प्रक्रिया
X

UPTAC Counselling update 2024: एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय यानि AKTU द्वारा उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश 2024 काउंसलिंग के लिए कल, 6 अगस्त से च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। रजिस्टर्ड कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट uptac.admissions.nic.in. के माध्यम से विकल्प भरने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं । इसके बाद काउंसलिंग का द्वितीय राउंड शुरू होगाI

इस तिथि तक खुली है चॉइस फिलिंग प्रक्रिया

संस्थान के काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार, अभी चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 8 अगस्त तक तीन दिनों तक संचालित रहेगी। इस प्रोसेस के अंतर्गत कैंडिडेट अपने मन पसंद के कोर्स और कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं I विश्वविद्यालय द्वारा 10 अगस्त को बीटेक प्रोग्राम के लिए यूपीटीएसी राउंड 1 काउंसलिंग के लिए सीट आवंटन के रिजल्ट जारी किये जाएंगेI

इन कोर्सेज में मिलेगा दाखिला

विश्वविद्यालय के जिन प्रोग्राम में काउंसलिंग के बाद प्रवेश दिए जाएंगे उनमें जैव प्रौद्योगिकी और कृषि के अतिरिक्त सभी बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) प्रोग्राम के लिए विकल्प भरने की प्रक्रिया शुरू की है । संस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) अंडरग्रेजुएट (यूजी) और सीयूईटी पीजी के माध्यम से जैव प्रौद्योगिकी, कृषि, एकीकृत मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए इंटीग्रेटेड), एकीकृत मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए इंटीग्रेटेड) कोर्सेज में बीटेक डिग्री लेने के लिए प्रवेश देगा।

इस दिन शुरू होगा दूसरा राउंड

यूपीटीएसी काउंसलिंग राउंड 2 के लिए च्वाइस-फिलिंग प्रक्रिया 13 अगस्त से की जाएगी और इसके लिए सीट आवंटन परिणाम 16 अगस्त को घोषित किया जाएगा।

ऐसे पूरी करें च्वॉइस फिलिंग की प्रकिया

चवाईस फिलिंग की प्रक्रिया के लिए अधिकृत वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर,दिए गए 'Online Choice Filling for B.Tech. Counselling 2024' लिंक पर क्लिक करें।जेईई MAIN के लिए निर्धरित की गयी आवेदन संख्या, पासवर्ड एवं सेफ्टी कोड दर्ज करें। इसके बाद पोर्टल पर साइन इन करके यूपीटेक राउंड 1 चॉइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं ।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story