×

UPTAC Counselling 2024: UPTAC राउंड-6 के रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरुरी

UPTAC Counselling 2024: AKTU ने आज 7 सितम्बर से UPTAC राउंड-6 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 7 Sept 2024 5:06 PM IST
UPTAC Counselling 2024: UPTAC राउंड-6 के रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरुरी
X

UPTAC Counselling 2024: डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (APJKTU) द्वारा आज 7 सितंबर, 2024 से उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश परामर्श (UPTAC) काउंसलिंग 2024 राउंड-6 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो भी अभ्यर्थी इस राउंड के योग्य हैं वे uptac.admissions.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

UPTAC COUNSELLING: ROUND 6 पंजीकरण शुल्क

UPTAC 2024 पंजीकरण प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए 1,000 रुपये पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना जरूरी है। ये पेमेंट नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते हैं।

UPTAC COUNSELLING: ROUND 6 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

पंजीकरण और च्वाइस फिलिंग
UPTAC 2024 राउंड-6 के लिए काउंसलिंग शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 8 सितंबर निर्धारित की गयी हैI दस्तावेज सत्यापन के लिए 7 से 9 सितंबर और चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 8 से 10 सितंबर तक संचालित रहेगी ।
सीट आवंटन परिणाम
UPTAC 2024 राउंड-6 सीट आवंटन परिणाम 11 सितंबर को जारी किया जाएगा । अपने प्रवेश की पुष्टि करने के लिए कैंडिडेट्स को 13 सितंबर तक स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य है ।
13 सितम्बर तक रिपोर्ट करना अनिवार्य
अभ्यर्थियों को 13 सितंबर तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करनी जरुरी है। UPTAC 2024 काउंसलिंग के नियम के अनुसार, यदि कोई कैंडिडेट्स रिपोर्टिंग के लिए नहीं जाते हैं तो उनकी आवंटित सीट रद्द मानी जाएगी। किसी भी कारण से कोई धनवापसी नहीं की जाएगी।

पंजीकरण के लिए इन डाक्यूमेंट्स की जरूरत

UPTAC 2024 राउंड-6 के लिए रजिस्टरेशन के लिए कुछ अनिवार्य डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी इनमें जेईई मेन परिणाम स्कोरकार्ड 2024, कक्षा 10वीं की मार्कशीट, कक्षा 12वीं की मार्कशीट अधिवास प्रमाणपत्र, जेईई मेन एडमिट कार्ड 2024, श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो), चरित्र प्रमाण पत्र उपश्रेणी प्रमाणपत्र (स्वतंत्रता सेनानी / शारीरिक रूप से विकलांग/सशस्त्र बल) (यदि लागू हो) चिकित्सकीय प्रमाणपत्र आय प्रमाण पत्र यदि निर्देशनुसार जरुरी है तो संलग्न करने पड़ेंगे।

UPTAC 2024 की पंजीकरण प्रक्रिया

पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए कैंडिडेट्स UPTAC की अधिकृत वेबसाइट पर जा सकते हैं फिर तय नियमानुसार जरुरी चरणों को फॉलो करके रजिस्टरेशन पूरा कर सकते हैं



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story