UPTAC CONSELLING 2024 : AKTU ने जारी किये UPTAC सीट आवंटन रिजल्ट राउंड 1, uptac.admissions.nic.in से चेक करें परिणाम

UPTCA COUNSELLING SEAT ALOTTMENT 2024:निर्देशित कार्यक्रम के अनुसार, सीट वैरिफकशन के लिए शुल्क भुगतान 10 अगस्त से 12 अगस्त, 2024 तक कर सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 10 Aug 2024 7:27 AM GMT (Updated on: 10 Aug 2024 7:53 AM GMT)
UPTAC CONSELLING 2024 : AKTU ने जारी किये UPTAC सीट आवंटन रिजल्ट राउंड 1, uptac.admissions.nic.in से चेक करें परिणाम
X

UPTAC COUNSELLING SEAT ALLOTMENT 2024: डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी AKTU द्वारा उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश UPTAC का प्रथम राउंड के सीट आवंटन के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। जो अभ्यर्थी काउंसलिंग राउंड 1 का हिस्सा थे वे uptac.admissions.nic.in पर जाकर सीट आवंटन का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैंI

UPTAC SEAT ALOTMENT 2024: राउंड 1 च्वॉइस भरने की तिथि

UPTAC राउंड 1 सीट आवंटन का परिणाम डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को लॉगिन हेतु जेईई मेन 2024 में जारी किये गए आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगीI UPTAC राउंड 1 ऑप्शन भरने की तिथि 6 से 8 अगस्त तक संचालित रहेगीI निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, जिन कैंडिडेट्स को सीट आवंटित की जायेंगी, उन्हें सीट आवंटन शुल्क का भुगतान 10 अगस्त से 12 अगस्त, 2024 तक करना होगा I

UPTAC SEAT ALOTMENT 2024: डाउनलोड प्रक्रिया

जो अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं वे UPTAC वेबसाइट uptac.admissions.nic.in में प्रवेश करें उसके बाद एंटर पेज पर राउंड 1 लिंक के लिए UPTAC 2024 सीट आवंटन रिजल्ट पर जाएं ,वहां दिए गए निरदेश अनुसार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। कैंडिड्ट्स के सीट आवंटन का पूर्ण परिणाम स्क्रीन पर होगा। वहां से सीट आवंटन परिणाम चेक करें और इसका प्रिंट आउट लेलें I


UPTAC SEAT ALOTMENT 2024: जरुरी निर्देश

UPTAC काउंसलिंग के निर्देश अनुसार रिकॉर्ड काउंसलिंग के अंतिम दौर की समाप्ति से केवल 90 दिनों तक ही सेफ रहेगा I इसके अतिरिक्ति किसी भी विवरण के लिए कैंडिड्ट्स UPTAC की अधिकृत वेबसाइट से देख सकते हैं।

UPTAC SEAT ALOTTMENT 2024: राउंड 2 चॉइस फिलिंग

यूपीटीएसी 2024 राउंड 2 चॉइस फीलिंग की प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू होगी और सभी जरूरी फॉर्मैलिटी पूरी करने की अंतिम तारीख 14 अगस्त है, डाटा वैरिफिकेशन की प्रक्रिया 15 अगस्त को संचालित होगी I

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story