×

UPTET 2017: एप्लिकेशन प्रॉसेस शुरू, 8 सितंबर 2017 तक करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट (UPTET) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 8 सितंबर 2017 तक कर सकते है। इसके बाद 15 अक्टूबर को परीक्षा होगी।

priyankajoshi
Published on: 29 Aug 2017 12:53 PM IST
UPTET 2017: एप्लिकेशन प्रॉसेस शुरू, 8 सितंबर 2017 तक करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
X

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलटी टेस्ट (UPTET) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 8 सितंबर 2017 तक कर सकते है। इसके बाद 15 अक्टूबर को परीक्षा होगी।

परीक्षा में दो पेपर होंगे, जिसमें से एक पेपर कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के शिक्षकों के लिए होगा। दूसरा पेपर कक्षा 6 से लेकर 8वीं तक के शिक्षकों के लिए होगा। कैंडिडेट्स अपनी योग्यता के अनुसार दोनों पेपरों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयोजित परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे।

ये भी पढ़ें... नेशनल ओपन स्‍कूल में अब परीक्षा के लिए अनिवार्य होगा आधार कार्ड

अहम तारीखें

-ऑनलाइन एप्लिकेशन शुरू होने की तिथि : 25 अगस्त, 2017

-एप्लीकेशन के लिए फीस जमा करना शुरू : 26 अगस्त, 2017

-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 8 सितंबर, 2017

-फीस जमा कराने की अंतिम तारीख: 11 सितंबर

-ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रोसेस पूरी करने की आखिरी तारीख: 13 सितंबर, 2017

-एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार की आखिरी तिथि : 15 सितंबर को 12 बजे से लेकर 19 सितंबर 2017 को शाम 6 बजे तक

ये भी पढ़ें... AIIMS MBBS 2017: तीसरे राउंड की काउंसलिंग लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक

योग्यता

-कक्षा 1 से लेकर 5वीं तक के शिक्षकों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता बैचलर डिग्री या फिर 12वीं पास हो।

-कक्षा 6 से लेकर 8वीं तक के शिक्षकों के लिए योग्यता बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

-इसके अलावा कुछ अन्य शैक्षिक योग्यताओं के लिए UPTET का विस्तृत विज्ञापन देखें।

ये भी पढ़ें... LU: अफ्रीकी स्‍टूडेंट्स की बड़ी संख्‍या में आमद, हिंदी कोर्स में बढ़ा विदेशियों का रुझान

ऐसे करें आवेदन

-अप्लाई करने के लिए UPTET की आधिकारिक वेबसाइट https://upbasiceduboard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लिकेशन भरनी होगी।

-इससे पहले कैंडिडेट्स को वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद लिंक से खुद को रजिस्टर करना होगा।

-रजिस्ट्रेशन के बाद कैंडिडेट्स को एप्लिकेशन फीस जमा करवानी होगी।

-फीस को ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं या फिर पास के किसी एसबीआई बैंक की ब्रांच से ई-चालान लगाकर एप्लिकेशन फीस भर सकते हैं।

-इसके बाद जारी डीयू नंबर को आप ट्रांजेक्शन आईडी या जर्नल नंबर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

-फिर फीस जमा कराने के बाद अगले दिन पूरी एप्लिकेशन प्रॉसेस पूरी कर सकते हैं।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story