×

UPTET: परीक्षा सेंटर 11 NOV तक निर्धारित होने के आदेश, एग्जाम 19 DEC को

यूपीटीईटी 2016 को लेकर परीक्षा केंद्र निर्धारित नही हो पाए है। इसको लेकर परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक और संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र लिखकर 11 नवंबर तक हर हाल में परीक्षा केंद्र निर्धारित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि राजकीय और एडेड कॉलेजों को ही परीक्षा केंद्र बनाने में प्राथमिकता हो। न्यूनतम 500 अभ्यार्थियों के साथ ही परीक्षा केंद्र बनाने को कहा गया है। 19 दिसंबर को होने वाली परीक्षा को लेकर 16922 परीक्षार्थी मेरठ में शामिल होंगे।

priyankajoshi
Published on: 9 Nov 2016 1:08 PM IST
UPTET: परीक्षा सेंटर 11 NOV तक निर्धारित होने के आदेश, एग्जाम 19 DEC को
X

मेरठ : यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2016 (यूपीटीईटी) को लेकर परीक्षा केंद्र 11 नवंबर तक निर्धारित करने के आदेश दिए है। इसके लिए अभी परीक्षा केंद्रों को निर्धारित नहीं किया गया है। 19 दिसंबर को हजारों की संख्या में मेरठ में परीक्षार्थी शामिल होंगे।

19 दिसंबर को परीक्षा

-यूपीटीईटी 2016 को लेकर परीक्षा केंद्र निर्धारित नहीं हो पाए है।

-इसको लेकर परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक और संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र लिखकर 11 नवंबर तक हर हाल में परीक्षा केंद्र निर्धारित करने के निर्देश दिए है।

-उन्होंने कहा है कि राजकीय और एडेड कॉलेजों को ही परीक्षा केंद्र बनाने में प्राथमिकता हो।

-न्यूनतम 500 अभ्यार्थियों के साथ ही परीक्षा केंद्र बनाने को कहा गया है।

-परीक्षा 19 दिसंबर को होगी, जिसमें 6922 परीक्षार्थी मेरठ में शामिल होंगे।

-इसमे प्राइमरी लेवल की परीक्षा में 2799 और जूनियर स्तर की परीक्षा में 14123 कैंडिडेट्स शामिल होंगे।

सीसीएसयू में पीएचडी प्रवेश फार्म 22 नवंबर तक

-चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) के लिए पीएचडी में प्रवेश के लिए 22 नवंबर तक आॅनलाइन भरे जाएंगे।

-यह फार्म सीईटी पास करने वालों को भरना होगा।

-सीईटी से छूट वाले ऐसे लोग जिन्होंने पहले आवेदन कर दिया है, उन्हे आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

बता दे कि अब आवेदन के लिए शुल्क देय नहीं होगा।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story