TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपीटीईटी 2018: आवेदन की अंतिम तिथि तीन दिन बढ़ी

Shivakant Shukla
Published on: 4 Oct 2018 5:02 PM IST
यूपीटीईटी 2018: आवेदन की अंतिम तिथि तीन दिन बढ़ी
X

लखनऊ: यूपीटीईटी 2018 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने में तकनीकी समस्याओं को देखते हुए बोर्ड ने आज अंतिम तारीख को तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया है। अभ्यर्थी अब 7 अक्टूबर की शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। और 8 अक्टूबर तक फीस जमा होगी।

बता दें कि आवेदन शुरु होने के कुछ दिन बाद से ही वेबसाइट में तकनीकी दिक्कत आने की वजह से अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे थे। आवेदन तिथि बढ़ने से अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी।

फिलहाल मंगलवार शाम से यूपीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in काम करने लगी थी, लेकिन उसके बाद फिर से साइट को खुलने में काफी दिक्कत आ रही थी। कई कैंडिडेट्स फॉर्म तो भर चुके थे, लेकिन फीस पेमेंट नहीं कर पाने की वजह से अभी भी आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे हैं।

उम्मीदवार सोशल मीडिया पर आवेदन ना कर पाने से अधिकारियों से मदद की गुहार लगा रहे थे, जिसके बाद अधिकारियों ने आवेदन की तारीख को तीन दिन बढ़ाने का फैसला किया। बता दें कि अभी भी साइट ठीक ढंग से काम नहीं कर र​ही है।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story