×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UTET 2024: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त, 19 अगस्त तक जमा करें शुल्क

कैंडिडेट ukutet.com पर UTET के लिए दिए गए लिंक से आवेदन करें फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थी एप्लीकेशन शुल्क 19 अगस्त तक जमा कर सकते हैं संशोधन कि प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 15 Aug 2024 5:29 PM IST

UTET 2024: उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) 2024 के लिए महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी हुई है I उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा UTET 2024 आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 17 अगस्त 2024 कर दी गयी है, तो अभी तक जिन्होंने फॉर्म नहीं भरे हैं वे अधिकृत वेबसाइट से समय रहते अब तुरंत ही अप्लाई कर दें I

आवेदन के लिए वेबसाइट

अभ्यर्थी उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE) की ऑफिशियल वेबसाइट ukutet.com पर UTET आवेदन के लिए दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं I आवेदन के लिए कुछ तय नियम हैं इसलिए जब भी आवेदन करने कैंडिडेट्स एक बार पेपर 1 एवं पेपर 2 के लिए निर्धारित क्वालिफिकेशन जरूर चेक कर लें ताकि बाद में किसी त्रुटि के चलते आवेदनं निरस्त न हो जायेI

आवेदन करने के स्टेप्स

सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर विजिट करें। नए पेज पर जाने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें है और मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्टरेशन करें। पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी UTET-2024 Login ID संबंधित जरूरी विवरण दर्ज करें और अन्य डिटेल, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर एवं मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करें। अब निर्धारित शुल्क जमा करें और सबमिट किये गए फॉर्म का एक प्रिंटआउट लें।

आवेदन फीस

जनरल, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों एक पेपर के लिए 600 रुपये शुल्क एवं दोनों पेपर्स के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्का का भुगतान करना है । SC , ST एवं निःशक्तजन वर्ग के अभ्यर्थी एक पेपर के लिए 300 रुपये और दोनों परीक्षाओं में भाग लेने के लिए फॉर्म भरने पर 500 रुपये सब्मिट करने होंगेI अन्य किसी अधिकृत सूचना के लिए वेबसाइट पर नजर रखेंI

आवेदन में संशोधन की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

अगर किसी उम्मीदवार से आवेदन पत्र भरने के किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो वे उसमें संशोधन कर सकेंगे। संशोधन प्रक्रिया UBSE की ओर से 20 अगस्त से शुरू होगी जो 22 अगस्त 2024 तक संचालित रहेगी।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story