×

मई के दूसरे सप्ताह में आ सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट

Admin
Published on: 16 April 2016 12:52 PM IST
मई के दूसरे सप्ताह में आ सकता है यूपी बोर्ड का रिजल्ट
X

लखनऊ: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की मेहनत का फल अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। शुक्रवार को परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया। अब रिजल्ट तैयार किया जा रहा है। मई के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट आने की उम्मीद जताई जा रही है।

आधा दर्जन मुलायांकन केंद्रों पर थी अधिक कॉपियां

प्रदेश के अधिकांश मूल्यांकन केंद्रों पर दो दिन पहले ही कॉपियां जांची जा चुकी थीं लेकिन जीआईसी इलाहाबाद सहित आधा दर्जन अन्य मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियां अधिक थीं, इसलिए मूल्यांकन कार्य शुक्रवार तक चला।

मई तक रिजल्ट घोषित करने की कोशिश

मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद अब रिजल्ट तैयार होने लगा है। उम्मीद की जा रही है कि मई माह के दूसरे सप्ताह में हाईस्कूल और इण्टर मीडिएट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा जिससे कि परीक्षार्थी अगली कक्षाओं में समय से प्रवेश ले सकें।

68 लाख परीक्षार्थियों ने लिया था हिस्सा

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो गई थी। इस दौरान परीक्षा में करीब 68 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के दौरान करीब साढ़े नौ लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने परीक्षाएं छोड़ दी थी।



Admin

Admin

Next Story