×

यूजीसी की लिस्ट में यूपी के 9 कॉलेज हैं शामिल, नेशनल कॉलेज भी सम्मिलित

By
Published on: 2 Aug 2016 1:13 PM IST
यूजीसी की लिस्ट में यूपी के 9 कॉलेज हैं शामिल, नेशनल कॉलेज भी सम्मिलित
X

लखनऊ : यूजीसी ने यूपी के 9 कालेजों को कालेजेज विद पोटेंशियल फॉर एक्सलेंस (सीपीई) की श्रेणी में शामिल किया है। देश भर में यूजीसी ने सोमवार को 123 कालेजों को शामिल करने की घोषणा की है।

इन कॉलेजों को अब अगले 10 सालों तक यूजीसी से एक से डेढ़ करोड़ रुपए की अनुदान राशि मिलती रहेगी।

यूपी के 9 कॉलेज हैं शामिल

-इस सूची में यूपी के 9 कॉलेज शामिल हैं।

-इसमें लखनऊ का नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज भी है।

-देश में अब तक यूजीसी 200 कॉलेजों को इस श्रेणी में रखकर सहायता प्रदान कर रहा है।

-यूजीसी के विशेषज्ञों की समिति विभिन्न मानकों का इस्तेमाल करके उन कालेजों का चयन करती है जिन्हें कुछ और आर्थिक मदद देकर रिसर्च आदि के लिए बेहतर बनाया जा सके।

-यूजीसी इन कालेजों को राशि देने के साथ उनके कामकाज की नियमित गुणवत्ता की निगरानी भी करेगा।

-इन कालेजों की स्थिति पहले से अच्छी है, इसलिए इन्हें चुना गया है।

-यदि कोई कॉलेज बाद में मानकों पर खरा नहीं उतरता है तो यूजीसी उसका यह दर्जा खत्म भी कर सकता है।



Next Story