×

UK Board: 10वीं में प्रियांशी रावत बनीं टॉपर, 12वीं में पीयूष कोहलिया रहे अव्वल, रिजल्ट जारी

UK Board Result 2024: इस बार की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में कुल 82.63 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं, 10वीं में 89.14% प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

Viren Singh
Published on: 30 April 2024 12:11 PM IST (Updated on: 30 April 2024 12:45 PM IST)
UK Board: 10वीं में प्रियांशी रावत बनीं टॉपर, 12वीं में पीयूष कोहलिया रहे अव्वल, रिजल्ट जारी
X

UK Board Result 2024: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने (UBSE) मंगलवार को राज्य के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये हैं। इस बार हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा, जबकि इंटरमीडिएट में 82.63 फीसदी परिणाम रहा है। पिथौरागढ़ की रहने वाली प्रियांशी रावत ने उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं प्रदेश टॉप किया है, जबकि इंटर में अल्मोड़ा के पीयूष कोहलिया ने राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। बोर्ड के 10वीं और 12वीं के दो लाख छात्रों के नतीजे जारी किये हैं।

12वीं 82.63 फीसदी छात्र पास

उत्तराखंड बोर्ड के सचिव वीपी सिमल्टी ने सोमवार को 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिमाण सुबह 11 बजे रामनगर के बोर्ड सभागार में घोषित किये। इस बार की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में कुल 82.63 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.97 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल का इस बार उत्तीर्ण परिणाम फीसदी 89.14% रहा है। लड़कियों की तुलना में लड़कों का पास फीसदी 2024 में सबसे अच्छा रहा है। हाईस्कूल में इस बार 92.54% लड़के पास हुए हैं, जबकि लड़कियों का पास फीसदी 85.59 फीसदी रहा है।

प्रियांशी रावत ने 10वीं तो 12वीं में पीयूष खोलिया ने मारी बाजी

उत्तराखड़ बोर्ड परीक्षा की 10वीं और 12वीं के टॉपर के नाम की घोषणा करते हुए सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि 2024 में हाईस्कूल की बोर्ड की परीक्षा में पिथौरागढ़ की रहने वाली छात्र प्रियांशी रावत ने टॉप किया है। उसमें हाईस्कूल में 500 में से 500 प्राप्त किये हैं, जबकि इंटरमीडिएट में संकाय के हिसाब से अगल अगल टॉप बने हैं। इंटरमीडिएट व्यावसायिक संकाय से पीयूष खोलिया 97.66 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश टॉप किया है, जो कि हर संकाय के टॉपर से सबसे अधिक अंक है। पीयूष खोलिया को 12वीं 500 में से 488 अंक प्राप्त हुए। अंशुल नेगी ने 97 प्रतिशत अंक के साथ राज्य में 12वीं दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इन्हें 500 में से 485 अंक मिले, जबकि हरीश चंद्र बिजलवान तीसरे पायदान पर रहे। उन्होंने 500 में से 480 अंक प्राप्त किए। बिजलवान को 12वीं 96 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

हाईस्कूल के अन्य टॉपर

बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में दूसरा स्थान रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा रहा। उन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। प्रदेश में तीसरा स्थान पौड़ी के आयुष का रहा है। आयुष ने 10वीं में 500 से में 495 अंक प्राप्त हुआ।

40 फीसदी से अधिक छात्र फस्ट क्लास

बोर्ड के सचिव ने कहा कि 10वीं और 12वीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 37581 रही है, जो कि 40.84 फीसदी है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 27607 है और कुल 30.00 प्रतिशत है। वहीं, तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 226 है और कुल 0.24 प्रतिशत है। बोर्ड के हतिहास में पहली बार हुआ है, जब उत्तराखंड बोर्ड अप्रैल महीने 10वीं और 12वीं परीक्षा का नतीजे घोषित किये हैं। इससे पहले हर साल मई के आखिरी सप्ताह में बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किये जा रहे।

ऐसे देखें अपना बोर्ड रिजल्ट

सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं

होमपेज पर 'Results' लिंक पर क्लिक करें

'Uttarakhand 10th Result 2024' या 'Uttarakhand 12th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें

अब अपना रोल नंबर और जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें

आपकी प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें

मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story