×

UKMSSB VACANCY : उत्तराखंड बोर्ड द्वारा तकनीशियन के पदों पर निकली नौकरी , सैलरी 81 हजार रूपये प्रतिमाह

Uttrakhand Vacancy : उत्तराखंड बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों पर आवेदन प्रकाशित किए गए हैं इसके लिए वेतन प्रतिमाह 80 हजार रूपये तय किया गया है

Garima Shukla
Published on: 13 Jan 2025 9:13 AM IST
UKMSSB VACANCY : उत्तराखंड बोर्ड द्वारा तकनीशियन के पदों पर निकली नौकरी , सैलरी 81 हजार रूपये प्रतिमाह
X

UKMSSB Recruitment 2025: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) द्वारा सीएसएसडी तकनीशियन के पदों पर नौकरी की विग्यप्ति जारी की है। जो भी अभ्यर्थी इंट्रेस्टेड हैं वे अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 जनवरी, 2025 शाम 05:00 तक निर्धारित की गयी है. कुल 79 पदों को भरना है। इसमें सामान्य के लिए 43, ईडब्ल्यूएस के लिए 7 पद, ओबीसी के लिए 11 पद, एससी के लिए 15 और एसटी के लिए 3 पद शामिल है।

कैंडिडेट्स विज्ञान विषय के साथ इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण होना जरूरी है । इसके अतिरिक्त , सीएसएसडी या ओटी में डिग्री/डिप्लोमा होना अनिवार्य है । अभ्यर्थी की उम्र 18 से 42 साल के मध्य तय की गयी है जबकि आरक्षित कैंडिडेट्स हेतु आयु सीमा में रियायत प्रदान की गयी है।

ये है आवेदन शुल्क

आवेदन करने हेतु सामान्य/ओबीसी कैंडिडेट को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क सुनिश्चित है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के ऑनलाइन madhym से किया जाएगा।

ये है सिलेक्शन प्रोसेस

यूकेएमएसएसबी सीएसएसडी तकनीशियन के पदों पर चयन के तीन स्तरीय परीक्षा तय की गयी है. इसमें सर्वप्रथम लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद कैंडिडेट्स को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल होना होगा। आखिरी में कैंडिडेट का अंतिम चयन होगा.

सैलरी

उत्तराखंड में सीएसएसडी तकनीशियन के पदों के लिए जो अभ्यर्थी चयनित होंगे उनके लिये 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा.

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड जोकि चिकित्सा सेवा से संबंधित बोर्ड का मुख्यालतय देहरादून में स्थित है.

UKMSSB की विशेष बातें

UKMSSB की अधिकृत वेबसाइट ukmssb.org है.

वहां जारी हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने हेतु कुछ विशेष steps को फॉलो करें

UKMSSB की अधिकृत वेबसाइट पर जाएं.

इसके बाद 'रिक्रूटमेंट' लिंक पर विजिट करें.

'UKMSSB एडमिट कार्ड' विकल्प पर क्लिक करें. वहां से प्रवेश पत्र download कर लें.



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story