TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Uttrakhand Teacher Eligibility Test 2024: उत्तराखंड में टीचर बनने की करें शुरुवात, 24 अक्टूबर को होगी UTET परीक्षा

Uttrakhand Teacher Eligibility Test 2024: UTET की परीक्षा 24 अक्टूबर को होगी इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सख्ती बरती जाएगी

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 16 Oct 2024 7:35 PM IST (Updated on: 16 Oct 2024 7:36 PM IST)
Uttrakhand Teacher Eligibility Test 2024: उत्तराखंड में टीचर बनने की करें शुरुवात, 24 अक्टूबर को होगी UTET परीक्षा
X

UTET 2024 Exam: उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) द्वारा उत्तराखण्ड टीचर एलिजिबिलिटी TEST का आयोजन 24 अक्टूबर को किया जा रहा है I ये परीक्षा 29 शहरों में 131 केंद्रों पर संचालित होगी. जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए सक्षम कैंडिडेट्स हैं वे UTET की अधिकृत वेबसाइट ukutet.com से ऑनलाइन परीक्षा संबंधी डिटेल और जरुरी जानकारी देख चेक सकते हैं.

UTET परीक्षा बोर्ड द्वारा दो पालियो में आयोजित की जाएगी. U-TET का प्रथम प्रश्नपत्र सुबह 10:00 से 12:30 तक और U-TET द्वितीय परीक्षा दोपहर 2:00 से 4:30 तक संचालित होगी . U-TET परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 29 शहरों में कुल 131 परीक्षा केंद्र को परीक्षा के लिए चुना गया है

परीक्षा के लिए की गई बैठक

UTET परीक्षा के लिए बोर्ड ने परीक्षा के लिए हाल ही में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी (CEO) और नोडल अधिकारियों को परीक्षा से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश और समीक्षा प्रस्तुत की गईI परीक्षा केंद्रों में कैसी सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए क्या पद्धति फॉलो करनी है इसपर जोर दिया गया I परीक्षा सुचारू रूप से और बिना किसी बाधा के संपन्न कराई जा सके इसके लिए विधिवत कार्यक्रम संचालित किया गया I

सुरक्षा व्यवस्था पर सख्ती

परीक्षा को लेकर विशेष एहतियात दिखाए जा रहे हैं I ताकि अभ्यर्थियों को किसी तरह की हानि परीक्षा से संबंधित न हो परीक्षा के दौरान कोई संदिग्ध गतिविधि न हो इसके लिए विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गई है, और सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात हो सके इस व्यवस्था पर कार्य हो रहा हैI



\
Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story