×

बिहार तकनीकी सेवा आयोग में 6379 पदों पर निकली वैकेंसी

Shivakant Shukla
Published on: 23 March 2019 3:03 PM IST
बिहार तकनीकी सेवा आयोग में 6379 पदों पर निकली वैकेंसी
X

लखनऊ: BTSC (बिहार तकनीकी सेवा आयोग) पटना ने कनीय अभियंता के 6,379 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों को अलग-अलग विभागों में भरा जाएगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 अप्रैल 2019 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कनीय अभियंता, कुल पद : 6379 (अनारक्षित-1910)

(विषय के अनुसार रिक्तियों का विवरण)

सिविल, कुल पद : 5815 (अनारक्षित-1776)

मेकेनिकल, कुल पद : 432(अनारक्षित-176)

इलेक्ट्रिकल, कुल पद : 132 (अनारक्षित-58)

(विभागों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

योजना एवं विकास विभाग

कनीय अभियंता (सिविल), पद : 1298 (अनारक्षित-519)

नगर विकास एवं आवास विभाग

कनीय अभियंता (सिविल), पद : 49 (अनारक्षित-20)

ग्रामीण कार्य विभाग

कनीय अभियंता (सिविल), पद : 768 (अनारक्षित-286)

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग

कनीय अभियंता (सिविल), पद : 457 (अनारक्षित-162)

कनीय अभियंता (मेकेनिकल), पद : 34 (अनारक्षित-18)

भवन निर्माण विभाग

कनीय अभियंता (सिविल), पद : 310 (अनारक्षित-102)

कनीय अभियंता (इलेक्ट्रिकल), पद : 106 (अनारक्षित-48)

कनीय अभियंता (मेकेनिकल), पद : 15 (अनारक्षित-07)

जल संसाधन विभाग

कनीय अभियंता (सिविल), पद : 2123 (अनारक्षित-408)

कनीय अभियंता (मेकेनिकल), पद : 237 (अनारक्षित-93)

कनीय अभियंता (इलेक्ट्रिकल), पद : 26 (अनारक्षित-10)

पथ निर्माण विभाग

कनीय अभियंता (सिविल), पद : 463 (अनारक्षित-165)

लघु जल संसाधन विभाग

कनीय अभियंता (सिविल), पद : 347 (अनारक्षित-114)

कनीय अभियंता (मेकेनिकल), पद : 146 (अनारक्षित-58)

शैक्षणिक योग्यता (पदों के अनुसार) :

कनीय अभियंता (सिविल) : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में फुल टाइम डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।

कनीय अभियंता (मेकेनिकल) : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में फुल टाइम डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।

कनीय अभियंता (इलेक्ट्रिकल) : मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में फुल टाइम डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।

आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) :

न्यूनतम 18 और अधिकतम 37 वर्ष। ओबीसी और महिलाओं के लिए अधिकतम 40 वर्ष। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष। साथ ही दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में दस वर्ष की छूट का प्रावधान है।

वेतनमान (उपरोक्त सभी पद) : ग्रेड-पे 4600 रुपये।

चयन प्रक्रिया : शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये। बिहार के मूल निवासी एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों को सिर्फ 50 रुपये शुल्क चुकाना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।

वेबसाइट: https://btsc.bih.nic.in



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story