×

Good News: इलाहाबाद हाईकोर्ट में 3495 पदों पर निकली वैकेंसी

Shivakant Shukla
Published on: 8 Dec 2018 1:55 PM IST
Good News: इलाहाबाद हाईकोर्ट में 3495 पदों पर निकली वैकेंसी
X

लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट में छठवीं से स्नातक तक के युवाओं के लिए ग्रुप सी और ग्रुप डी कैडर के 3495 पदों पर वैकेंसी निकली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 26 दिसंबर 2018 तक आफिशियल वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाकर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पद- स्टेनोग्राफर ग्रेड- III - 412

योग्यता- ग्रेजुएशन व स्टेनोग्राफी में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा व डोएक द्वारा जारी सीसीसी सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

आयु सीमा - 18 से 40 वर्ष (आयु की गणना 1 जुलाई, 2018 से होगी)

ये भी पढ़ें— NDA से नाराज कुशवाहा ने नीतीश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, आज से पटना में करेंगे भूख हड़ताल

पद- जूनियर असिस्टेंट एंड पेड अप्रेंटाइसेस (क्लर्क ग्रेड)- 1484

योग्यता- डोएक द्वारा जारी सीसीसी सर्टिफिकेट के साथ 12वीं पास, कंप्यूटर पर 25/30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी/इंग्लिश टाइपिंग

आयु सीमा - 18 से 40 वर्ष (आयु की गणना 1 जुलाई, 2018 से होगी)

पद- ड्राइवर- 40

योग्यता- 10वीं पास व चार पहिया वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस, तीन वर्ष का अनुभव भी होना जरूरी है।

आयु सीमा- 18 से 40 वर्ष (आयु की गणना 1 जुलाई, 2018 से होगी)

ये भी पढ़ें— हॉकी वर्ल्ड कप 2018: क्वार्टर फाइनल के लिए भारत और कनाडा के बीच मैच आज

ग्रुप 'डी' के इन पदों पर निकली वैकेंसी

पद- ट्यूब वेल ऑपरेट-कम-इलेक्ट्रीशियन, प्रोसेस सर्वर, पियून, चौकीदार, फराश, वाटरमैन, स्वीपर, माली, कुली, लिफ्टमैन, भिश्ती, ओरडर्ली- 1559

सभी पदों के आयु सीमा- 18 से 40 वर्ष (आयु की गणना 1 जुलाई, 2018 से होगी)

योग्यता-

ट्यूब वेल ऑपरेट-कम-इलेक्ट्रीशियन- 8वीं पास, आईटीआई से डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स

प्रोसेस सर्वर - 10वीं पास

ओरडर्ली/पियून/ऑफिस पीयून/फराश- 8वीं

चौकीदार/वाटरमैन/स्वीपर/माली/कुली/भिष्टी/लिफ्टमैन- 8वीं

स्वीपर-कम- फराश - छठवीं पास

ये भी पढ़ें—न्यूज ट्रैक का ताजा सर्वे तीन राज्यों में कांग्रेस कर रही है लीड

आवेदन शुल्क

स्टेनो, जूनियर असिस्टेंट एंड पेड एप्रेंटाइसेस पद के लिए जनरल व ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये व एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये देने होंगे। शेष पदों के लिए जनरल व ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये देने होंगे। एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये देने होंगे। बता दें कि परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि, परीक्षा केंद्र संबंधी जानकारी अभी नहीं जारी की गई है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story