×

आईटीबीपी में इन पदों के लिए आई वैकेंसी, 27 अगस्त से करें आवेदन

Shivakant Shukla
Published on: 19 Aug 2018 2:41 PM IST
आईटीबीपी में इन पदों के लिए आई वैकेंसी, 27 अगस्त से करें आवेदन
X

नई दिल्ली: आईटीबीपी भर्ती 2018 एएसआई ग्रुप सी के 15 पदों पर भर्ती के लिए आईटीबीपी ने विज्ञप्ति जारी कर दी है। 27 अगस्त 2018 से आईटीबीपी भर्ती 2018 के ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जायेंगे। 25 सितम्बर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

महत्त्वपूर्ण तिथियां

आनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 27 अगस्त 2018

आवेदन की अंतिम तिथि: 25 सितम्बर 2018

प्रवेश पत्र: घोषित नहीं हुई

पद विवरण

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल एएसआई ग्रुप सी के लिए ने कुल 15 सीटे ही निकाली है। उसको दो कैटगरी में रखा गया है। पहला (एएसआई फार्मासिस्ट) दूसरा (लैब तकनीशियन) इन दोनों को मिला 15 भर्ती है।

पदों के नाम कुल पद सामान्य वर्ग ओबीसी एससी एसटी

एसआई फार्मासिस्ट ग्रुप सी 10 4 2 2 2

एएसआई लैब तकनीशियन ग्रुप सी 5 3 2

वेतनमान

29,200/- से 92,300/- रूपये तक के बीच मिलेगा।

भारतीय तिब्बत पुलिस बल एएसआई भर्ती 2018 पात्रता मापदंड

शैक्षणिक योग्यता :- अभी घोषित नहीं की गई है।

आवेदन फीस: सामान्य वर्ग के लिए :- 100 रूपये

दूसरी जातियों के लिए छूट का प्राबधान है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story