×

बिहार लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट इंजीनियर की 114 पदों पर वैकेंसी

इसके तहत भवन निर्माण विभाग में 31 और जल संसाधन विभाग में 83 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। कुल पदों में 35 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। साथ ही आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए भी 10 फीसदी आरक्षण होगा।

Shivakant Shukla
Published on: 16 March 2019 6:31 AM GMT
बिहार लोक सेवा आयोग में असिस्टेंट इंजीनियर की 114 पदों पर वैकेंसी
X

लखनऊ: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सहायक अभियंता (सिविल) के पदों पर कुल 114 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 02 अप्रैल 2019 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसके तहत भवन निर्माण विभाग में 31 और जल संसाधन विभाग में 83 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। कुल पदों में 35 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। साथ ही आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए भी 10 फीसदी आरक्षण होगा।

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की हो।

आयु सीमा: न्यूनतम 21 और अधिकतम 42 वर्ष। अनारक्षित श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष है। अनारक्षित श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष है। पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 42 वर्ष। उम्र सीमा की गणना 01 अगस्त 2018 के आधार पर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क: सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये। बिहार के मूल निवासी एससी,एसटी एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये। दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

महत्वपूर्ण तारीखें :

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख: 02 अप्रैल 2019

परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तारीख: 05 अप्रैल 2019

ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तारीख: 10 अप्रैल 2019

आवेदन का प्रिंटआउट स्वीकार होने की अंतिम तिथि: 10 अप्रैल 2019

वेबसाइट: www.bpsc.bih.nic.in

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story