×

खुशखबरी: रेलवे में 2907 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Shivakant Shukla
Published on: 18 Oct 2018 9:01 AM IST
खुशखबरी: रेलवे में 2907 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
X

लखनऊ: ईस्टर्न रेलवे ने ACT अप्रेंटिस के 2907 पदों पर कई वर्कशॉप के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीख:

आवेदन शुरू होने की तारीख- 15 अक्टूबर 2018

आवेदन करने की अंतिम तारीख- 14 नवंबर 2018

आवेदन फीस: जनरल/ओबीसी-100 रुपए और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला आवेदकों के लिए कुछ नहीं| ऐप्लिकेशन फीस केवल डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के जरिए ही जमा कर सकते हैं।

डिविजन/वर्कशॉप

पदों की संख्या

हावड़ा— 659

सियालदाह— 526

मालदा— 204

आसनसोल— 412

कंचरापारा— 206

लिलुआ— 204

जमालपुर— 696

कुल— 2907

आयु सीमा: आवेदक की उम्र न्यूनतम- 15 और अधिकतम- 24 वर्ष

शैक्षिक योग्यता: 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना जरूरी है या फिर इसके समकक्ष होना चाहिए।

ऐसे करें आवेदन

आप ईस्टर्न रेलवे की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या https://rrcer.in:8080/rrcer1/Registration.jsp पर क्लिक करके आवेदन भर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए https://139.99.53.236:8080/rrcer/Notification_-_ACT_APPR_2018-19.pdf पर क्लिक करें।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story