×

एचएएल न्यू पब्लिक स्कूल, बेंगलुरु में शिक्षक के पदों पर निकली वैकेंसी

एचएएल न्यू पब्लिक स्कूल ऑफिस, सेंट्रल टाउनशिप, जवाहर नगर, नामजोशी रोड़, मराठा हल्ली पोस्ट, बेंगलुरु-560037

Shivakant Shukla
Published on: 9 Feb 2019 5:36 PM IST
एचएएल न्यू पब्लिक स्कूल, बेंगलुरु में शिक्षक के पदों पर निकली वैकेंसी
X

लखनऊ: एचएएल न्यू पब्लिक स्कूल, बेंगलुरु ने टीजीटी और पीआरटी के छह पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी पदों को दो वर्ष के अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक से अपने आवेदन भेज सकते हैं।

टीजीटी (इंग्लिश), पद: 01

योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से इंग्लिश एक मुख्य विषय के साथ बीए डिग्री प्राप्त हो। अंग्रेजी एक टीचिंग मैथड से बीएड डिग्री प्राप्त हो। और संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव प्राप्त हो।

पीआरटी (इंग्लिश), पद : 02

पीआरटी (हिन्दी), पद : 01

पीआरटी (गणित), पद : 01

योग्यता (उपरोक्त पद) : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से संबंधित मुख्य विषय के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त हो। संबंधित विषय में बीएड डिग्री हो।

पीआरटी (सोशल स्टडीज), पद : 01

योग्यता: इतिहास/ राजनीति विज्ञान/ अर्थशास्त्र/ समाजशास्त्र/ भूगोल विषय में किन्ही दो विषय में बैचलर डिग्री या इन विषय में बैचलर (हॉनर्स) डिग्री प्राप्त हो। उपरोक्त विषय में से किसी एक विषय में बीएड डिग्री प्राप्त हो।

आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद): एक जून 2019 को अधिकतम 45 वर्ष।

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा/डेमो/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क: 200 रुपये। शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जाएगा। डीडी, सेक्रेटरी- एचएएल न्यू पब्लिक स्कूल के पक्ष में देय हो।

आवेदन प्रक्रिया

वेबसाइट (www.hal-india.co.in) पर जाकर आवेदन का फार्मेट डाउनलोड करके उसे ​भरकर निर्धारित पते पर भेजना ​होगा।

यहां भेजें आवेदन

एचएएल न्यू पब्लिक स्कूल ऑफिस, सेंट्रल टाउनशिप, जवाहर नगर, नामजोशी रोड़, मराठा हल्ली पोस्ट, बेंगलुरु-560037

डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि: 19 फरवरी 2019



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story