×

नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च इन ट्यूबरक्लोसिस में इन पदों पर निकली वैकेंसी

आवेदन पत्र और मांगे गए प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपियों व मूल प्रतियों के साथ निर्धारित तिथि और तय पते पर पहुंचकर टेस्ट/इंटरव्यू में शामिल हों।

Shivakant Shukla
Published on: 9 Feb 2019 5:29 PM IST
नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च इन ट्यूबरक्लोसिस में इन पदों पर निकली वैकेंसी
X

लखनऊ: आईसीएमआर-नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च इन ट्यूबरक्लोसिस ने विभिन्न श्रेणी के कुल 575 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों को वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से भरा जाएगा। इंटरव्यू पदों के अनुसार 13 से 27 फरवरी 2019 को होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों निर्धारित तिथि और तय पते पर पहुंचकर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है :

साइंटिस्ट-सी (मेडिकल), पद: 23 (अनारक्षित)

योग्यता: एमबीबीएस डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम चार वर्ष का अनुभव हो। या एमबीबीएस के साथ एमडी/ डीएनबी/ एमपीएच/ एमएई डिग्री प्राप्त हो। साथ ही न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव हो।

आयु सीमा: अधिकतम 40 वर्ष।

प्रोजेक्ट टेक्निशियन ऑफिसर(सीनियर इंवेस्टीगेटर),पद: 23 (अनारक्षित: 13)

प्रोजेक्ट टेक्निशियन ऑफिसर(सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट),पद:23 (अनारक्षित:13)

योग्यता (उपरोक्त पद): साइंस/एपिडेमियोलॉजी/पब्लिक हेल्थ में ग्रेजुएट होने के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव हो। या संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो।

प्रोजेक्ट टेक्निशियन ऑफिसर (मेडिकल सोशल वर्कर), पद : 23 (अनारक्षित : 13)

योग्यता: सोशल साइंस/सोशल वर्क/सोशियोलॉजी/मेडिकल सोशियोलॉजी/साइकोलॉजी/एंथ्रोपोलॉजी विषय में ग्रेजुएट होने के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव हो। या उपरोक्त विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो।

प्रोजेक्ट असिस्टेंट (फील्ड इंवेस्टीगेटर), पद : 46 (अनारक्षित : 25)

योग्यता: साइंस विषय में ग्रेजुएट होने के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव हो। या संबंधित विषय में मास्टर डिग्री हो।

प्रोजेक्ट टेक्निशियन-III (लैबोरेटरी टेक्निशियन), पद : 69 (अनारक्षित : 36)

प्रोजेक्ट टेक्निशियन-III(लैबोरेटरी टेक्निशियन फॉर आईआरएल),पद : 46 (अनारक्षित: 25)

योग्यता(उपरोक्त पद): विज्ञान विषय में बारहवीं पास हो। मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में दो वर्ष का डिप्लोमा प्राप्त हो। या मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में एक वर्ष का डिप्लोमा और संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव हो। या संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो।

प्रोजेक्ट टेक्निशियन-III (एक्स-रे टेक्निशियन), पद : 46 (अनारक्षित : 25)

योग्यता : विज्ञान विषय में बारहवीं पास हो। रेडियोग्राफर/ एक्स-रे टेक्नोलॉजिस्ट में विषय में न्यूनतम एक वर्षीय डिप्लोमा हो।

आयु सीमा (उपरोक्त पद): अधिकतम 30 वर्ष।

डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड बी), पद : 23 (अनारक्षित : 13)

योग्यता: साइंस विषय में बारहवीं या इंटरमीडिएट परीक्षा पास हो। मान्यता प्राप्त संस्थान से डोएक लेवल ए सर्टिफिकेट प्राप्त हो या संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो।

प्रोजेक्ट टेक्निशियन (हेल्थ असिस्टेंट), पद : 138 (अनारक्षित : 71)

योग्यता: हाई स्कूल या समकक्ष परीक्षा पास होने के साथ पांच साल का अनुभव हो। या विज्ञान विषयों के साथ इंटरमीडिएट को दो साल अनुभव के बराबर माना जाएगा। या बीएससी को तीन वर्ष अनुभव के बराबर माना जाएगा।

प्रोजेक्ट टेक्निशियन (लैबोरेटरी असिस्टेंट), पद : 23 (अनारक्षित : 13)

योग्यता: हाई स्कूल या समकक्ष योग्यता के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव हो। या डीएमएलटी में एक वर्षीय ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त हो।

सीनियर प्रोजेक्ट असिस्टेंट (यूडीसी), पद : 23 (अनारक्षित : 13)

योग्यता: बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव हो। या किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव प्राप्त हो। अंग्रेजी टाइपिंग गति 30 शब्द प्रति मिनट हो।

आयु सीमा (उपरोक्त पद): अधिकतम 28 वर्ष।

ड्राइवर-कम-मैकेनिक, पद: 23 (अनारक्षित : 13)

योग्यता: मैट्रिक्स/ एसएससी या समकक्ष परीक्षा पास हो। वैध ड्राइविंग प्राप्त हो। संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो।

मल्टी टास्किंग स्टाफ (हेल्पर), पद: 23 (अनारक्षित: 13)

मल्टी टास्किंग स्टाफ (स्वीपर), पद: 23 (अनारक्षित: 13)

योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल या समकक्ष परीक्षा पास हो।

आयु सीमा (उपरोक्त पद) : अधिकतम 25 वर्ष।

चयन प्रक्रिया: योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

जरूरी जानकारी:

आवेदन पत्र और मांगे गए प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपियों व मूल प्रतियों के साथ निर्धारित तिथि और तय पते पर पहुंचकर टेस्ट/इंटरव्यू में शामिल हों।

महत्वपूर्ण तिथियां :

वॉक-इन-टेस्ट/इंटरव्यू की निर्धारित तिथियां: 13 फरवरी से 27 फरवरी 2019

रिपोर्टिंग का समय: सुबह 9 से 10 बजे

यहां होंगे वॉक-इन-इंटरव्यू

-राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंटिस्ट, अगम कुआन, पटना-800007 बिहार

-नेशनल जलमा इंस्टीट्यूट ऑफ लेप्रोसी एंड अदर माइक्रोबैक्टीरियल डिजिज, डॉ.एम.मियाजकी मार्ग, फॉरेस्ट कालोनी, ताजगंज, आगरा, उत्तर प्रदेश-282001

- स्टेट टीबी सेल, रांची

- स्टेट टीबी ट्रेनिंग एंड डेमोस्ट्रेशन सेंटर (एसटीडीसी), रायपुर

- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ, नागपुर रोड, नियर एनएससीबी मेडिकल कॉलेज, धनवंतरी नगर, शास्त्री नगर, जबलपुर मध्यप्रदेश-482003

- स्टेट टीबी ट्रेनिंग एंड डेमोस्ट्रेशन सेंटर(एसटीडीसी), कोलकाता

अन्य राज्यों की जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।

वेबसाइट : www.nirt.res.in



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story