TRENDING TAGS :
WBJEE Result 2022 Declared: पश्चिम बंगाल जेईई का रिजल्ट घोषित, 98.85% ने पास की इंजीनियरिंग परीक्षा
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEE 2022) का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट्स wbjeeb.nic.in और wbjeeb.in पर उपलब्ध है। इसी वेबसाइट के जरिये रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
WBJEE Result 2022 Declared : पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (West Bengal Joint Entrance Examinations Board) ने शुक्रवार (17 जून) को बंगाल जेईई यानी WBJEE 2022 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बता दें कि, इस साल 98.85 फीसदी स्टूडेंट्स ने बंगाल स्टेट बोर्ड (Bengal State Board) की इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा (Engineering Entrance Exam) पास की है।
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEE 2022) का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट्स wbjeeb.nic.in और wbjeeb.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार इसी वेबसाइट के जरिये WBJEE 2022 रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि डब्ल्यूबी जेईई रिजल्ट रैंक कार्ड (Rank Card) के रूप में घोषित किया जाएगा।
कब हुई थी परीक्षा?
पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड परीक्षा (WBJEE 2022 Exam) का आयोजन इसी साल 30 अप्रैल को ऑफलाइन मोड (Offline Mode) में आयोजित किया गया था। इससे पहले WBJEE रिजल्ट पिछले साल 6 अगस्त को जारी हुए थे जिसकी परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी।
रिजल्ट ऐसे करें डाउनलोड
- कैंडिडेट अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल साइट wbjeeb.nic.in पर विजिट करें।
- यहां होमपेज पर आपके लिए एक लिंक दिया गया है। इस लिंक पर लिखा होगा WBJEE 2022 Result Link।
- इसके बाद पेज खुलने पर आपसे लॉगिन डिटेल्स मांगी जाएगी, जिसे डालने के बाद सबमिट करें।
- अब रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
- यहीं से रिजल्ट डाउनलोड कर लें। भविष्य के लिए रिजल्ट का एक प्रिंट आउट रख लें।