×

WBCS Prelims Result 2024: वेस्ट बंगाल सिविल सर्विसेज प्रीलिम परीक्षा परिणाम हुआ घोषित, 4960 अभ्यर्थी हुए सफल, चेक करें मेरिट लिस्ट

WBCS Prelims Result 2024: वेस्ट बंगाल सिविल सर्विसेज प्रीलिम एग्जाम 2023 रिजल्ट WBPSC की ओर से घोषित कर दिया गया है। परिणाम ऑनलाइन माध्यम से अधिकृत वेबसाइट psc.wb.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। इसमें सभी शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर दर्ज है।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 13 July 2024 12:46 PM IST

WBCS Prelims Result 2024: पब्लिक सर्विस कमीशन, पश्चिम बंगाल (WBPSC) की ओर से सिविल सर्विसेज प्रीलिम एग्जाम 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिन भी कैंडिडेट ने ये परीक्षा दी थी वे अधिकृत वेबसाइट psc.wb.gov.in पर जाकर उपलब्ध करवाए गए लिंक से परिणाम चेक कर सकते हैं। कैंडिडेट ध्यान रखें कि परीक्षा परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट प्रकाशित किया गया है।

WBCS Prelims Result 2024: परीक्षा में कुल 4960 अभ्यर्थी हुए सफल

डब्ल्यूबीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 लिंक केवल आधिकारिक वेबसाइट psc.wb.gov.in पर एक्टिव है। परीक्षा परिणाम के लिए जारी अधिसूचना में दी गई जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा में 4960 कैंडिडेट शॉर्टलिस्ट किये गए हैं। जो अभ्यर्थी प्रीलिम्स में सफल हुए हैं वे अब मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए योग्य कैंडिडेट हैं । जाहिर है कि कैंडिड्ट्स का चयन तीन चरणों यानी प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू राउंड के माध्यम से किया जाएगा।

4960 सफल अभ्यर्थी ये नोटिस रखें ध्यान

डब्ल्यूबीपीएससी रिजल्ट के लिए जारी सूचना के अनुसार, लगभग 4960 कैंडिडेट ने लिखित परीक्षा के लिए सफलता प्राप्त की है। अभ्यर्थी को अपने अंकों की सावधानीपूर्वक निरीक्षण करना चाहिए और परिणाम में उल्लिखित व्यक्तिगत जानकारी को वेरीफाई करना चाहिए। सभी महत्वपूर्ण परीक्षा की तारिख वेबसाइट पर दी गयी है। मुख्य परीक्षा में बैठने से पूर्व एक बार तारीखों और समय की जांच जरूर कर लें। तारीखों में किसी भी परिवर्तन की घोषणा पहले की जाएगी।

WBCS Prelims Result 2024: ऐसे जांचें अपना परीक्षा परिणाम

वेस्ट बंगाल सिविल सर्विसेज प्रीलिम परीक्षा परिणाम जांचने के लिए सबसे पहले कैंडिड्ट्स अधिकृत वेबसाइट psc.wb.gov.in पर जाएं।

अधिकृत वेबसाइट के होम पेज पर अभ्यर्थी को What's New सेक्शन में जाकर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।

अब वहां दिए गए अगले पेज पर पीडीएफ लिंक पर जाना है।

इस लिंक पर जाने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जायेगा जिसमें सभी सफल हुए उम्मीदवारों का रोल नंबर दर्ज हैं।

वहां कैंडिडेट अपना रोल नंबर चेक करने के साथ ही उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

WBCS Prelims Result 2024: कटऑफ मार्क्स भी हुए प्रकशित

WBCS Prelims Result 2024 : रिजल्ट जारी होने के साथ ही सभी वर्गों के कैंडिडेट के लिए कटऑफ मार्क्स भी प्रकाशित कर दिए गए हैं। जनरल, ओबीसी A, ओबीसी B के लिए 101.25, एससी के लिए 94.50, एसटी के लिए 76.25 कटऑफ निश्चित किया गया है। इसके अतिरिक्त पीएच A का 80.25, पीएच B का 57.00, पीएच C का 68.00, पीएच D का 3.75 और MSP का कटऑफ 77.75 अंकित किया गया है।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story