×

NCERT कक्षा 6, 9, 11 की नई किताबें बाजार में हैं उपलब्ध ? काउंसिल ने ट्वीट करके दी स्पष्ट जानकारी

एनसीईआरटी क्लास 6, क्लास 9 और क्लास 11 की नई बुक के मार्केट में उपलबध होने के सवाल पर परिषद् ने जवाब दिया है और कुल 3 बिंदुओं में सफाई दी है।

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 10 July 2024 6:12 PM IST
NCERT कक्षा 6, 9, 11 की नई किताबें बाजार में हैं उपलब्ध ? काउंसिल ने ट्वीट करके दी स्पष्ट जानकारी
X

Class 6, 9, 11 NCERT Books : एनसीईआरटी की किताबों पर नया अपडेट जारी किया है I राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् ने मार्केट में एनसीईआरटी की पुस्तकें उलपब्ध होने की सूचना दी है। ये सूचना एक अखबार में प्रकाशित रिपोर्ट के आधार पर दी गई है। इस बात के लिए बकायदा ट्वीट करके ३ महत्वपूर्ण पॉइंट भी परिषद की तरफ से बताये गए थे . ' ये सूचना 9 जुलाई 2024 को अखबार में 'कक्षा 6, 9वीं और 11वीं की एनसीईआरटी की संशोधित पाठ्यपुस्तकों को लेकर असमंजस के चलते शिक्षक परेशान' शीर्षक से प्रकाशित एक खबर के बाद दी गयी है।

जुलाई में खत्म होगी दिक्कत

एनसीईआरटी ने स्पष्ट किया है कि छठी कक्षा की सभी पुस्तके जुलाई 2024 तक विद्यर्थियों के लिए उपलब्ध हो जाएंगी। NCERT ने बताया , अखबार में बताई गई दो महीने की समय सीमा पूर्णतया गलत है। एनसीईआरटी ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को नए कोर्स के साथ सामंजस्य बैठाने के लिए छठी कक्षा के सभी 10 विषयों के लिए एक महीने का खास कार्यक्रम 'ब्रिज प्रोग्राम' प्रारम्भ किया है।

CBSE 6th और 8th के पाठ्यक्रम की बात भी स्पष्ट की

इसके अतिरिक्त एनसीईआरटी ने ये भी बताया है कि 'सीबीएसई ने भी 22 मार्च 2024 को ही अपने एक सर्कुलर में सभी स्कूलों को सूचित किया था कि तीसरी और छठी कक्षा को छोड़कर, बाकी किसी भी कक्षा के पाठ्यक्रम या किताबों में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा ।'एनसीईआरटी ने यह भी साफ तौर पर कहा है कि आरपीडीसी बैंगलोर, जो तमिलनाडु सहित सभी दक्षिण भारतीय राज्यों को किताबें भेजता है, को नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा की सभी पुस्तकें निर्धरित समय पर भेज दी गई हैं।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story