×

WHO SCHOLARSHIP: विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की गयी ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुवात, जानें क्या है योग्यता

Who internship program : who द्वारा इस प्रोग्राम की शुरुवात की गयी है कैंडिडेट्स योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं

Garima Shukla
Published on: 3 Jan 2025 11:16 AM IST
WHO SCHOLARSHIP: विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की गयी ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुवात, जानें क्या है योग्यता
X

Who scholarship: स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा युवाओं क़े लिए ग्लोबल इंटर्नशिप देने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम की शुरुवात के तहत कैंडिडेट्स अपनी स्किल और योग्यता निखारने का एक शानदार अवसर प्रदान किया जा रहा है

क्या है (WHO) ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम

WHO क़े इस इंटर्नशिप प्रोग्राम स्टडीट्स क़े तहत विश्व स्वास्थ्य संगठन के टेक्निकल और एडमिनिस्ट्रेटिव प्रोग्रामों की इनफार्मेशन एकत्र करने और विभिन्न क्षेत्रों में अपने ज्ञान को मज़बूत करने हेतु विभिन्न प्रकार के अवसर सुनिश्चित करता है

योग्यता जानें

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से अंडर ग्रेजुएट, ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की डिग्री होनी जरूरी है

पब्लिक हेल्थ मेडिकल और सोशल साइंस या प्रशासन से संबंधित क्षेत्र में स्टडी करना अत्यंत तौर पर जरूरी है.इसके अलावा अंडर ग्रेजुएट की डिग्री पूरी कर चुके स्टूडेंट्स छह महीने के अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकते हैं.

कैंडिडेट्स के पास इंटर्नशिप शुरू करने से पूर्व तीन वर्षों की रेगुलर शिक्षा पूरी क होनी चाहिए।

कैंडिडेट के पास विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य राज्य का वैध पासपोर्ट होना चाहिए।

इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु आवेदन की तारीख तक कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए।

असाइनेंट कार्यालय की कम से कम एक कार्यशील भाषा में फ्लूएंट होना चाहिए।

कहां और कैसे करना है आवेदन?

अभ्यर्थी WHO करियर की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से WHO ऑनलाइन भर्ती प्रणाली (स्टेलिस) का उपयोग करके इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने का कोई अन्य तरीका नहीं है।



Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story