TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लखनऊ के BBAU कैंपस में जल्द मिलेगी वाई-फाई सुविधा

लखनऊ में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी (BBAU) के छात्र-छात्राओं और शिक्षक-कर्मचारियों को नए सेशन में वाई-फाई की फैसिलिटी नि:शुल्क मिलेगी। इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) की योजना के तहत परिसर में वाई-फाई की सुविधा देने की तैयारियां जोरों पर हैं। करीब एक महीने में छात्रों को इस सुविधा का लाभ मिलने की आशा है।

priyankajoshi
Published on: 3 July 2017 5:25 PM IST
लखनऊ के BBAU कैंपस में जल्द मिलेगी वाई-फाई सुविधा
X

लखनऊ : लखनऊ में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी (BBAU) के छात्र-छात्राओं और शिक्षक-कर्मचारियों को नए सेशन में वाई-फाई की फैसिलिटी नि:शुल्क मिलेगी।

इसके लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) की योजना के तहत परिसर में वाई-फाई की सुविधा देने की तैयारियां जोरों पर हैं। करीब एक महीने में छात्रों को इस सुविधा का लाभ मिलने की आशा है।

रहेगी वाई-फाई की सुविधा

-यूनिवर्सिटी में कैंटीन, लाइब्रेरी, छात्रावास, प्रशासनिक भवन, विभागों समेत सभी स्थानों पर वाई-फाई की सुविधा रहेगी। -इसके लिए रेल टेल और निक्सी ने परिसर में लीज लाइन बिछाई है।

-अब अन्य कामों को पूरा करके विभागों में आपसी कनेक्शन करना ही बाकी है।

-वाई-फाई की सुविधा होने से विभागीय लाइब्रेरी और अन्य योजनाओं को स्पीड मिलेगी।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर...

मिलेगा बेहतर नेटवर्क

-वर्तमान व्यवस्था की अपेक्षा वाई-फाई से जुड़ जाने से और बेहतर नेटवर्क मिलेगा।

-डायरेक्टर कंप्यूटर सेंटर और प्रोजेक्ट के नोडल अफसर प्रो.आरए खान ने बताया कि मंत्रालय की योजना का काम अंतिम चरण में है।

-इसका लाभ छात्र-छात्राओं और शिक्षक-कर्मचारियों सभी को मिलेगा।

-‘रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन’ और ‘लाइब्रेरी ऑटोमेशन साफ्टवेयर’ के माध्यम से लाइब्रेरी की किताबों और जर्नल को सुव्यवस्थित रखा जाएगा।

-इसी के माध्यम से किताबों और जर्नल की कोडिंग कर सूची ऑनलाइन की जाएगी।

-उन्हें इश्यू करने और वापस करने की भी सूचना अपडेट होगी।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story