TRENDING TAGS :
एलयू स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, कैंपस में जल्द मिलेगा WI-FI
लखनऊ: मार्च के पहले सप्ताह से एलयू के छात्रों को वाई-फाई की सुविधा मिलने वाली है। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। इससे नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (नैक) के निरीक्षण से पहले ही एलयू को वाई-फाई बनाया जा सकेगा। अगले महीने नैक टीम का निरीक्षण प्रस्तावित है। पिछले वर्ष नैक के निरीक्षण में एलयू को बी ग्रेड से ही संतोष करना पड़ा था। दरअसल, उस समय अन्य कारणों के साथ ही वाई-फाई न होने का खामियाजा भी भुगतना पड़ा। पिछली कहानी फिर से न दोहराई जाए इसके लिए अभी से एलयू प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
'ए' ग्रेड मिलने की संभावना
इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) के निदेशक प्रो. राजीव मनोहर ने बताया कि उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की और उनसे सुझाव मांगे। ताकि एलयू में वाई-फ़ाई की सुविधा उपलब्ध की जा सके। कोशिश की जा रही है कि मार्च के पहले हफ्ते में ही एलयू में वाई-फाई शुरू हो जाए। इससे नैक के निरीक्षण में इसका फायदा मिलेगा। प्रो.मनोहर ने कहा कि हम इस बार पूरी तैयारी कर रहे हैं ताकि एलयू को नैक के निरीक्षण में 'ए' ग्रेड मिल सके।