×

वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया में वैकेंसी, 12 मार्च तक करें अप्लाई

वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (WII) ने डाटाबेस ऑपरेटर और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक कैंडिडेट्स 12 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।

priyankajoshi
Published on: 15 Feb 2017 11:31 AM GMT
वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया में वैकेंसी, 12 मार्च तक करें अप्लाई
X

नई दिल्ली : वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (WII) ने डाटाबेस ऑपरेटर और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक कैंडिडेट्स 12 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।

कुल पद : 55

एजुकेशन क्वालिफिकेशन :

आवेदकों के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स डिग्री/ मास्टर डिग्री/ Ph.D. होनी चाहिए।

आगे की स्लाइड्स में जानें पदों का विवरण...

एज लिमिट :

इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 25 साल और अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है।

पदों का विवरण

क्र.सं.पदरिक्तियां
1प्रोजेक्ट साइंटिस्ट5 पद
2प्रोजेक्ट एसोसिएट12 पद
3प्रोजेक्ट फेलो20 पद
4डाटाबेस ऑपरेटर1 पद
5प्रोजेक्ट असिस्टेंट12 पद
6प्रोजेक्ट बायोलॉजिस्ट2 पद
7कंजर्वेशन ऑफिसर1 पद
8प्रोजेक्ट मेनेजर2 पद

पदों के अनुसार सैलरी आगे की स्लाइड्स में जानें ...

क्र.सं.पदवेतनमान

(रुपए)

1प्रोजेक्ट साइंटिस्ट56000/-
2प्रोजेक्ट एसोसिएट45200/-
3प्रोजेक्ट फेलो32,000/-
4डाटाबेस ऑपरेटर32,000/-
5प्रोजेक्ट असिस्टेंट20,000/-
6प्रोजेक्ट बायोलॉजिस्ट32,000/-
7कंजर्वेशन ऑफिसर56,000/-
8प्रोजेक्ट मेनेजर42,000/-

आगे की स्लाइड्स में जानें आवेदन प्रक्रिया...

सेलेक्शन प्रॉसेस :

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदन

-इच्छुक कैंडिडेट्स वेबसाइट www.wii.gov.in पर जाकर लॉग इन कर सकते हैं।

-अन्य जानकारियों और के लिए https://www.wii.gov.in/images/images/documents/recruitments/NMCG_project_feb_2017.pdf पर विजिट करें।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story